हाउस ऑफ हार्डकोर में 'ब्रोकन' किरदार में नजर आए मैट हार्डी

WWE में वापसी करने के बाद से ही हार्डी बॉयज को माइक के साथ ज्यादा समय नहीं दिया गया है। ना ही अबतक कोई ऐसा सैगमेंट देखने को मिला हो, जिससे की हार्डी बॉयज अपने किरदार के लिए कोई जगह बना सके, लेकिन मैट हार्डी ने अपने 'ब्रोकन' गिमिक की झलक जरूर दी है। हाल में हाउस ऑफ हार्डकोर इवेंट में मैट हार्डी, टॉममी ड्रीमर के खिलाफ मैच में पूरी तरह से 'ब्रोकन' किरदार में नज़र आए। हार्डी बॉयज अब WWE में आ गए हैं और वो मौजूदा रॉ टैग टीम चैम्पियन ही है। उन्होंने WWE के साथ फुल टाइम कांट्रैक्ट साइन किया है, लेकिन अभी भी उन्हें अपनी इंडिपेंडेंट बुकिंग को खत्म करना है। 'ब्रोकन' गिमिक अपनाने के बाद मैट हार्डी को काफी सफलता मिली है, जोकि उन्होंने TNA रैसलिंग में शुरू किया था। उन्होंने अपने भाई जैफ के साथ इम्पैक्ट रैसलिंग को मतभेद के कारण छोड़ दिया था। हार्डी बॉयज अब इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा नहीं है, लेकिन एंथम स्पोर्ट्स ने हार्डी के खिलाफ ब्रोकन गिमिक के राइट के लिए केस दर्ज कराया और वो इतनी आसानी से इस गिमिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उसके बाद से ही हार्डी ब्रदर्स ने 'ब्रोकन' गिमिक का इस्तेमाल नहीं किया है।

हाल में हाउस ऑफ हार्डकोर इवेंट में मैट हार्डी 'ब्रोकन' गिमिक के साथ आए, लेकिन उन्होंने मैच में रैसल नहीं किया। मैट हार्डी को टॉमी ड्रीमर के साथ मैच लड़ना था, लेकिन ड्रीमर के ऊपर स्पिरिट स्क्वाड ने उनके खिलाफ हमला कर दिया था। बुली रे ने आकर ड्रीमर के साथ टीम बनाकर मैच अपने नाम किया। यह खबर आई थी कि WWE इस गिमिक के राइट के लिए एंथम स्पोर्ट्स के साथ बातचीत कर रही है, ताकि वो इसकी मदद से मर्चेंडाइज़ सेल को बढ़ा सके। हाल में जिस तरह से हार्डी ने 'ब्रोकन' गिमिक का इस्तेमाल किया, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही इसे मंडे नाइट रॉ में भी इस्तेमाल कर सके।