"मुझे Kane के खिलाफ हैंडीकैप मैच में हारना पसंद नहीं आया था"- WWE दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Neeraj
WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं केन
WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं केन

Kane: पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी (Matt Hardy) ने उस घटना का जिक्र किया है जब WWE ने द हार्डी बॉयज (The Hardy Boyz) को केन (Kane) के खिलाफ हैंडीकैप मैच हारने के लिए बुक किया था। 19 जून, 2000 के रॉ (Raw) एपिसोड में केन ने दोनों भाईयों को हराया था। अपने पोडकास्ट में बात करते हुए मैट ने कहा है कि उस समय उन्हें WWE के टैग टीम बुकिंग से परेशानी थी। उन्होंने कहा,

WWE में यह सबसे निराशाजनक लम्हों में से एक था। आप सोच रहे हैं कि हमने टैग टीम रेसलिंग को उस लेवल पर पहुंचाया जहां तक यह कभी जा नहीं पाया था और खास तौर से WrestleMania में यह होने के बाद अब आप इसे एकदम भाव नहीं दे रहे हैं और हमें हैंडीकैप मैच में केन के खिलाफ उतारने का प्लान बना रहे हैं और उन्हें आप टॉप टैग टीम को हराने की छूट दे रहे हैं।

youtube-cover

WWE में केन के खिलाफ हार के बाद हार्डी ब्रदर्स की वापसी पर मैट ने दी प्रतिक्रिया

सौभाग्य की बात यह रही कि जैफ और मैट हार्डी ने इस हार के बाद खुद को उबार लिया था। 2000 में Unforgiven में उन्होंने ऐज और क्रिश्चियन के खिलाफ स्टील केज मैच में जीत हासिल करके टैग टीम टाइटल वापस हासिल कर लिया था। केन के खिलाफ हार झेलने के बाद 47 साल के सुपरस्टार ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा

यदि बड़े पैमाने पर देखा जाए तो यह बेहद खराब बुकिंग थी और ऐसा लगा जैसे यह आलस हो। आप अपने टॉप टैग टीम को फेल होने के लिए बुक कर रहे हैं। हम इससे वापसी कर सकते हैं, लेकिन इससे हमारे नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं होने वाला है। ये दो लोग एक ही व्यक्ति से हार गए।

लगभग दो दशक के बाद दोनों भाई रेसलिंग जगत के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं। टैग टीम डिवीजन की बात करें तो इनके जितनी सफल जोड़ी खोजना बेहद मुश्किल है। फिलहाल दोनों ही भाई WWE की राइवल कंपनी AEW में काम कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications