रैसलमेनिया 33 में हार्डी बॉयज ने धमाकेदार वापसी की, और पूरे रैसलिंग वर्ल्ड को चौंका दिया। सबसे खास बात ये रही कि WWE में ये दोनोंं पर ब्रोकन गिमिक के साथ नहीं उतरे। ये बात अब सवालों के घेरे में आ चुकी है। इस बात पर ट्विटर पर मैट हार्डी ने अपनी बात रखी है। The sheer NIRVANA of coming home to that DEAFENING ovation at #Wrestlemania seems to have contained my CONDISHTION. If it CAN be contained. — Matt Hardy #DELETE (@MATTHARDYBRAND) April 4, 2017 दरअसल ये दोनों TNA में इस ब्रोकन गिमिक का प्रयोग करते थे। TNA की तरफ से ये कहा गया की ये गिमिक हमारी है, और अगर ये कहीं अन्य जगह प्रयोग की जाएगी तो हम इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। रेबी हार्डी ने ट्विटर पर कहा कि, हार्डी बॉयज का अब कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है, इसके बाद वो इस ट्रेडमार्क का प्रयोग नहीं कर सकते है। हार्डकोर फैंस के लिए ये एक साधारण सी बात है। इस गिमिक को ना लाने का एक कारण ये भी है कि WWE इसे लेकर किसी भी असमंजस में नहीं फंसना चाहता है। और WWE में कुछ ऐसे फैंस भी है जो हार्डी को ऐसे रूप में नहीं देखना चाहते है। WWE के खिलाफ से कई मामले कोर्ट में चल रहे है, ऐसे में वो नहीं चाहते है कि ऐसा फिर दोबारा हो। क्योंकि TNA ने साफ कह दिया है कि वो इसके खिलाफ एक्शन जरूर लेंगे। रैसलमेनिया 33 में वापसी कर हार्डी बॉयज ने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। फिर इस हफ्ते एंजो, कैस और शेमस, सिजेरो के खिलाफ जीत हासिल कर वो नंबर वन कटेंडर बन चुके है। अब ये मैच पेबैक में 30 अप्रैल को होगा।