WWE नेटवर्क स्पेशल में हार्डी बॉयज ने कोरी ग्रेव्स को अपना शानदार इंटरव्यू दिया। यहां उनसे WWE में अकेले आगे बढ़ने और फाइट करने के बारे में बातचीत की गई। इस पर मैट हार्डी ने रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनका कहना था कि वो रैसलमेनिया में रोमन रेंस, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के खिलाफ लड़ना चाहते है।
इसके अलावा हार्डी बॉयज ने WWE मेंं अपनी वापसी, WWE में सिंगल रन,भविष्य के प्रतिद्वंदी, ब्रोकन गिमिक जैस कई मुद्दों पर बातचीत की।
इम्पैक्ट रैसलिंग में शानदार सफलता के बाद हार्डी बॉयज ने WWE में वापसी की। रैसलमेनिया 33 में सभी को चौंका कर उन्होंने एंट्री की और रॉ टैग टीम चैंंपियनशिप अपने नाम कर ली। एक्सट्रीम रूल्स में शेमस और सिजेरो के खिलाफ हार्डी बॉयज ने अपना टाइटल गंवा दिया। इसके बाद वो शेमस और सिजेरो के साथ अभी इस टाइटल के लिए लड़ाई कर रहे है।
जैफ हार्डी ने कहा कि वो रोमन रेंस के साथ काम करना चाहते है, और उनके साथ काम करने में उन्हें काफी खुशी मिलेगी। साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि वो हैल इन ए सैल मैच उनके साथ चाहते है। हालांकि ब्रोकन गिमिक के बारे में उन्होंने ज्यादा बातचीत नहीं की। उनका सिर्फ इतना कहना था कि जल्द ही इस बारे में एक अच्छी खबर मिलेगी। उन्होंने इसके लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया।
मैट और जैफ हार्डी ने जब से वापसी की है वो रॉ टैग टीम में एक साथ है।
Published 29 Jun 2017, 12:07 IST