मैट और जैफ हार्डी ने हाल ही में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट को छोड़ दिया है। जैफ हार्डी घुटने की चोट के कारण WWE से बाहर हो गए हैं। ख़बरों के अनुसार, जैफ कम से कम 9 महीने के लिए रैसलिंग नहीं कर पाएंगे। ख़बरों के अनुसार, मैट हार्डी अब एक सिंगल्स रैसलर के रूप में ही नज़र आने वाले हैं और इसके लिए मैट अपने किरदार में भारी बदलाव करना चाहते हैं।रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के मुताबिक, मैट हार्डी काफी जल्द अपने प्रसिद्ध किरदार 'बिग मनी मैट' को WWE में शामिल करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि मैट हार्डी का ये किरदार इम्पैक्ट रेसलिंग में काफी लोकप्रिय साबित हुआ था।रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर की रिपोर्ट की मानें तो, मैट हार्डी WWE की क्रिएटिव टीम के साथ अपने नए किरदार के बारे में बात कर रहे हैं। अभी मैट एक डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर वाला किरदार निभाने के लिए जोर दे रहे हैं। ये किरदार मिक फोली के किरदार जैसा साबित हो सकता है। आपको याद दिला दें कि मिक फोली भी कई बार अपने अलग-अलग किरदार निभाया करते थे। मैट हार्डी अपने ब्रोकन/वोकन मैट और वर्ज़न 1 जैसे किरदार निभाते हुए नज़र आ सकते हैं। मैट हार्डी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बिग मनी मैट के किरदार को फैंस के आगे उजागर किया था। इस वीडियो का मूल उद्देश्य यही था कि जो रैसलिंग फैंस मैट के इस किरदार के बारे में परिचित नहीं है, वह इस किरदार से परिचित हो जाए। हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने मैट हार्डी को उनके WWE करियर के बारे में सवाल पूछा था। जिसके जवाब ने मैट हार्डी ने कहा, "मैं फ़िलहाल अपने सोलो करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूँ और भविष्य में जैफ़ के ठीक होने के बाद उनके साथ जोड़ी बनाने में संकोच नहीं करूँगा।"I want to be solo for the immediate future. Always down for having an alliance with @JEFFHARDYBRAND when he’s healthy & active. https://t.co/KDgU8tYF5Y— Matt Hardy, REDEFINED (@MATTHARDYBRAND) May 4, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं