द टाइम्स रिकॉर्ड न्यूज को हाल ही में सुपरस्टार मैट हार्डी ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। खासतौर पर उन्होंने रॉ सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस के बारे में भी बड़ा बयान दिया। कई सुपरस्टार्स के बारे में बोलते हुए मैट हार्डी ने द मिज और समोआ जो की जबरदस्त तारीफ की। साथ ही उऩ्होंने रोमन रेंस को WWE में सबसे ज्यादा पोलर्इज़ेशन करने वाला सुपरस्टार बताया। यानि की वो एक ही दिशा में WWE में आगे बढ़ रहे हैं। मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी ने रैसलमेनिया 33 में WWE में वापसी की। यहां टैग टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर वो नए चैंपियन बने थे। जैफ हार्डी अभी इंजरी की वजह से बाहर चल रहे है। वहीं मैट हार्डी रॉ ब्रांड में अपना जलवा दिखा रहे हैं। समोआ जो की इंजरी की वजह से इस हफ्ते लाइव इवेंट में ट्रिपल थ्रैट मैच में मैट हार्डी को शामिल किया गया। पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच समोआ जो, रोमन रेंस और मिज के बीच था। लेकिन समोआ जो इंजरी की वजह से बाहर हो गए। फिर उनकी जगह मैट हार्डी को शामिल किया गया। मैट हार्डी ने शानदार मैच के बाद कहा कि,"आपके सामने तीन अगल और यूनिक चेहरे है। जो महान हैं। WWE इतिहास में रोमन रेंस सबसे बड़े पोलर्इज़ेशन वाले सुपरस्टार हैं। चाहे फैंस उन्हें पसंद करें या ना करें। समोआ जो बैड गॉय के रूप में प्रसिद्ध है लेकिन वो हर चीज के लिए लॉयल रहते हैं।" हार्डी ने मिज के बारे में कहा कि वो रियल रैसलिंग स्टार है। जो की अपने ड्रीम को फॉलो करते हैं। उऩ्होंने अपने ड्रीम के लिए WWE में अपनी छाप छोड़ी और टॉप स्टार बने। मिज थोड़े बहुत अभिमानी है लेकिन वो बहुत अच्छे हैं। 13 जनवरी के लाइव इवेंट शो में ट्रिपल थ्रैट मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था। रोमन रेंस यहां पर अपना टाइटल मिज और समोआ जो के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने वाले थे लेकिन समोआ जो चोटिल हो गए। इसके बाद मैट हार्डी को इसमें शामिल किया गया। वैसे इस समय WWE में मैट हार्डी की फाइट ब्रे वायट के साथ चल रही है।