स्मैकडाउन लाइव के दौरान 'डिलीट' के साइन दिखे, जिस पर मैट हार्डी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मैट हार्डी ने ट्विटर में कुछ ऐसा लिखा कि ब्रोकन गिमिक की तुलना नहीं की जा सकती। The SPRAWL of my #BROKENBrilliance & #WOKENWisdom is IMMEASURABLE. https://t.co/ZwFniyRiIl — #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) March 8, 2017 आपको बता दें कि जबसे हार्डीज़ ने TNA छोड़ दिया है, तभी से हर जगह यही बातें चल रही हैं कि वे कहा जाएंगे। लेकिन केज साइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों पिट्सबर्ग अपने फिजिकल टेस्ट के लिए भी गए थे। वे फिलहाल ROH टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। अगर आप इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड ध्यान से देख रहे होंगे तो आपको शेन मैकमैन के प्रमोशन के समय आपको ऑडियंस में डिलीट के साइन देखने को मिले होंगे। लेकिन इस सेगमेंट के बाद वो साइंस हट गए जिससे हमें यही ख़्याल आता है कि उन्हें हटवा दिया गया होगा। ठीक उसी प्रकार जिस तरह पिछली बार फरवरी की शुरुआत के एक एपिसोड में हल्क होगन के साइंस को सिक्योरिटी गार्ड्स को बोलकर हटवा दिया गया था। भले ही आज सभी दर्शक यह चाहते हैं कि ब्रोकन हार्डी WWE में आ सकें लेकिन यह मुमकिन होता नही नज़र आ रहा है। मैट हार्डी का ब्रे वायट और साशा बैंक्स जैसे WWE सुपरस्टार्स से सोशल मीडिया में इंटरैक्शन को देखकर ऐसा ही लग रहा था कि वे WWE रेसलमैनिया में आएंगे मगर हो सकता है यह सब अफवाह है। Yeeess! Delete signs #SDLive @MATTHARDYBRAND @JEFFHARDYBRAND @RebyHardy pic.twitter.com/jKenYse5Cf — #BROKEN Macey (@reesreesmacey) March 8, 2017 हार्डीज़ बेशक ही मॉडर्न एरा के सबसे मजबूत टैग टीम्स में से एक रही है।इनकी काबिलियत के मुताबिक इन्हें एक और बार अपना टैलेंट WWE में दिखाने का मौका जरूर मिलना चाहिए।भले ही रेसलमैनिया से पहले इनका आना मुश्किल लग रहा है मगर हम रेस्लिंग फैन्स उम्मीद नहीं छोड़ेंगे।