WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में 30 मिनट का टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। इस ऐतिहासिक मैच में शेमस और सिजेरो को हार्डी बॉयज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था। मैच काफी शानदार हुआ लेकिन शेमस और सिजेरो ने इस मैच को 4-3 के स्कोर से जीत लिया और अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया। अब रॉ के टैग टीम चैंपियन फिर से शेमस और सिजेरो ही है। 30 मिनट आयर मैन मैच के शुरु होते ही शेमस ने चालाकी दिखाते हुए पहला प्वाइंट हासिल कर लिया और मैच में बढ़त बनाई उसके बाद फिर से शेमस-सिजेरो मे अपने जीत को सिलसिला जारी रखा। मैच में थोड़ी देर बाद हार्डी ने कमबैक किया और मैच में प्वाइंट हासिल कर बराबरी की। एक वक्त पर स्कोर 3-3 से टाय हो गया था और मैच खत्म होने भी कुछ वक्त ही बचा था लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए सिजेरो-शेमस ने जीत हासिल की और टाइटल को डिफेंड किया। इस मैच में हार्डी को हार का सामान करना पड़ा साथ ही उन्हें चोट का भी स्वाद चखना पड़ा। दरअसल, ऐतिहासिक आयरमैन मैच में मैच हार्डी को आंखे के ऊपर गंभीर चोट आई, मैट ने चोट के बाद भी मैच को पूरा किया लेकिन जख्म काफी बड़ा है। मैच के बाद बैकस्टेज मैट हार्डी का इलाज हुआ इस दौरान उन्हें 9 टांके आए। खैर, चोट काफी गंभीर है तभी 9 टांके आए हैं अब देखना होगा हार्डी बॉयज का सीनियर हार्डी मैट कितने वक्त तक रैसलिंग से दूर रहता है। हालांकि इस चोट से जैफ के करियर को फायदा हो सकता है क्योंकि जब तक मैट बाहर है तब तक जैफ को सिंगल मैच लड़ने होंगे, या फिर मैट जब वापसी करे तो शायद अपने ब्रोकन किरदार के साथ कर सकते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मैच के बाद मैट को टांके लग रहे हैं।