WWE में John Cena द्वारा हील टर्न ना लेने की असली वजह का खुलासा दिग्गज ने किया

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया

Matt Hardy: जॉन सीना (John Cena) के WWE करियर के बारे में आप सभी को पता है। सीना ने लंबे समय तक फेस के रूप में काम किया और बहुत नाम कमाया। अब पार्ट टाइमर के रूप में वो काम कर रहे हैं। हॉलीवुड के भी वो बड़े सुपरस्टार अब बन चुके हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार और दिग्गज मैट हार्डी (Matt Hardy) ने बताया कि क्यों कंपनी ने सीना को हील टर्न लेने की अनुमति नहीं दी।

पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी ने जॉन सीना को लेकर दिया बयान

जॉन सीना द्वारा हील टर्न ना लेने को लेकर अक्सर बातें चलती रहती है। The Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट पर मैट हार्डी ने कहा,

एक समय था जब कंपनी में इस तरह के फैसले लिए जाते थे क्योंकि आपको आगे की संपत्ति देखनी होती थी। जॉन सीना के खिलाफ ऐसा नहीं किया गया। कंपनी को पता था कि वो उन्हें फेस के तौर पर कितना बिजनेस दे सकते हैं। इस वजह से कंपनी ने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मेरा मतलब है कि अगर हील टर्न होता तो फिर आगे जाकर ये कितना काम आता। मुझे नहीं लगता कि ये चीज काम करती। मुझे लगता है कि कंपनी ने हमेशा जॉन सीना को उनका रोल निभाने के लिए कहा। इस निर्णय के पीछे कुछ वजहें भी हो सकती हैं। कंपनी ने हमेशा उन्हें बेबीफेस रोल में ही आगे के लिए देखा।

youtube-cover

साल 2005 में जॉन सीना और बतिस्ता ने बहुत नाम कमाया। कंपनी में बहुत जल्दी बड़ी सफलता हासिल करने वाले ये दोनों सुपरस्टार थे। दोनों वर्ल्ड चैंपियन बने। दोनों ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते गए। WWE में बड़ा नाम बनाने के बाद दोनों ने हॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया।

अपने WWE रन के दौरान बतिस्ता ने कई बार हील टर्न लिया। जॉन सीना ने कभी हील टर्न नहीं लिया। शुरूआत में जब वो आए थे तब वो हील के तौर पर दिखे थे। इसके बाद कभी उन्होंने हील टर्न नहीं लिया। वैसे फैंस की हमेशा से मांग रही है कि सीना का एक बार हील टर्न जरूर होना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment