इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में पूर्व ECW चैंपियन की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। दरअसल, हार्डी बॉयज़ के मैट हार्डी ने लंबे समय बाद रॉ ब्रांड में वापसी की। हार्डी की वापसी को देखकर फैंस को चौंक गए थे और उन्हें फैंस की ओर से काफी बड़ा पॉप मिला। रेड ब्रांड के एपिसोड में इस दिग्गज का सामना बडी मर्फी के खिलाफ हुआ था। हार्डी अपने ओरिजनल म्यूजिक और गियर के साथ आए थे जिसे देखकर काफी ज्यादा अच्छा लगा। दोनों के बीच एक छोटा पर मनोरंजक मैच चला।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका फैंस टेलीविजन पर लंबे समय से इंतज़ार कर रहे है मैट हार्डी ने नए सुपरस्टार को आगे बढ़ाने के लिए इस मैच में हिस्सा लिए था। मुकाबले के दौरान पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने हार्डी पर तीन जबरदस्त 'नी स्ट्राइक' का उपयोग किया। इसके बाद पूर्व ECW चैंपियन उठ नहीं पाए और पिनफॉल के जरिए मर्फी की जीत हुई। WONDERFUL!!!@MATTHARDYBRAND is BACK on #RAW and in action NEXT! #WWERaw pic.twitter.com/h5DICvnNvX— WWE (@WWE) November 26, 2019हार्डी इसके पहले आखिरी बार 51 मैन बैटल रॉयल में दिखाई दिए थे जहां वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे। जैफ हार्डी की वापसी के बाद हमें यह दोनों सुपरस्टार्स साथ में दिखाई देने वाले हैं। बतौर टैग टीम मैट और जैफ को हमेशा ही जबरदस्त पुश मिला है। खैर, पूर्व टैग टीम चैंपियन को एक हार से इतना असर नहीं पड़ेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं