जैसे जैसे रेसलमेनिया 33 हमारे करीब आ रहा है। वैसे वैसे WWE भी अपने फैंस को भरोसा दिलाता है कि वो इस ग्रैंड स्टेज के लिए फैंस को हर पल अच्छे मैच देखने को मिले। वहीं स्मैकडाउन लाइव में जब रैसलमेनिया के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा रहा था तब मैट हार्डी के लिए एक फैन ने पोस्टर दिखाया, जिसका जवाब मैट हार्डी ने रीट्वीट कर एक दिया। इस साल फरवरी से हार्डीस का इम्पैक्ट रैसलिंग में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा था। जिसके बाद से हार्डीस ने कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट के कारण छोड़ने का फैसला लिया और इम्पैक्ट रैसलिंग को अलविदा कहा। जब उन्होंने छोड़ने का फैसला लिया तब हार्डीस TNA के टैग टीम चैंपियन थे। जिसके बाद कहा गया कि वो कभी TNA को उनकी बेल्ट नहीं लौटाने वाले हैं। इसके बाद से हार्डीस ने ROH में कदम रखा जिसमें उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप का टाइटल यंग बक्स के खिलाफ जीत लिया और सभी को चौंका दिया। हालांकि अपने गिमिक के साथ हार्डीस ROH में कुछ वक्त के लिए काम कर सकते हैं। ब्रॉकन गिमिक को लेकर दोनों कंपनी में मदभेद चल रहा है, दोनों एक दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है। इन सबके बावजूद PWInsider के मुताबिक WWE और हार्डी के बीच डील तय हो गई है और जल्द वो इस कंपनी में दिखने वाले हैं। स्मैकडाउन लाइव में जब एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो रहा था तब फैन ने एक "साइन" दिखाया जिसका जवाब मैट हार्डी ने दिया। ? #SDLive pic.twitter.com/y4TSeWoNdH — TDE Wrestling (@totaldivaseps) March 29, 2017 I am currently with Skarsgård & King Maxel on another PLANE.. Both I am always watching.. Courtesy of the INCOMPARABLE #Vanguard1. https://t.co/JN7I3ftL8i — #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) March 29, 2017 खैर, ROH में हार्डीस को यंग बक्स के खिलाफ लैडर मैच में अपना खिताब बचाना है। हालांकि कहा जा रहा है कि इसके बाद वो WWE में आ जाएंगे, कयास तो यहां तक लगाया गया है कि रैसलमेनिया में लैडर टैग टीम मेैच में भी इन दोनों की वापसी हो सकती है।