सुपरस्टार मैट हार्डी ने विस्तार से बताया है कि जब WWE में शुरुआती दौर में ब्रॉक लैसनर और उन्होंने एक साथ काम किया तो तब क्या क्या हुआ था। प्रो-रैसलिंग ने यूट्यूब चैलन पर मैट हार्डी का पूरा इंटरव्यू शूट कर पोस्ट कर दिया है। इसकी के साथ उन्होंने बताया कि उनका झगड़ा उस दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। मैट हार्डी और ब्रॉक लैसनर दोनों की WWE में 2000 के दौरान का हिस्सा था। उस वक्त ब्रॉक को ज्यादा बड़ा चैलेजर नहीं मिल रहा था जबकि मैट हार्डी सिंगल मैच लड़ रहे थे। इन दोनों का झगड़ा कई बार रैसलिंग रिंग में हुआ है जिसमें लैसनर की ज्यादा बार जीत होती रही। वहीं इसी दौरान ब्रॉक लैसनर और मैट हार्डी की बैकस्टेज लड़ाई भी हुई थी। मैट हार्डी ने अपने इंटरव्यू में सभी चीजों का खुलासा करते हुए बताया कि एक बार दोनों के बीच चेयर शॉट भी इस्तेमाल हुए है। हार्डी ने बताया कि उन्होंने लैसनर को अपर बैक पर मारा । हालांकि मैट ने बताया कि लैसनर ने बैकस्टेज आते ही चिल्लना शुरु कर दिया लेकिन हालातों को देखते हुए विंस मैकमैहन ने जल्द ही मामले को रफा-दफा किया। हार्डी ने बताया कि उनके और ब्रॉक के बीच कुछ ना कुछ टेंशन चलती रहती है।
खैर, वो एक दौरा था जब मैट हार्डी भी ब्रॉक के साथ काम करते थे लेकिन अब ब्रॉक एक WWE के पार्ट टाइमर के रुप में काम कर रहे हैं। हालांकि हार्डी ने कहा कि उन सब के बाद दोनों के मन में एक दूसरे के लिए इज्जत काफी बढ़ गई है। फिलहाल, ब्रॉक लैसनर ने रॉ के पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल को डिफेंड किया है, जबकि हार्डी बॉयस को इसी पीपीवी में शेमस और सिजेरो के खिलाफ ऐतिहासिक आयर मैन मैच में हार का सामना करना पड़ा।