WWE में मैट हार्डी की वापसी हो चुकी है । पिछले दो सालों में मैट हार्डी और ब्रे वायट ने रॉ टैग टीम टाइटल अपने नाम किया है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसे चोट के बारे में बात की जो उनके रैसलिंग करियर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। पिछले बीस सालों से, मैट और जैफ हार्डी बहुत सारे बेहतरीन टैग टीम मैचों और फिउड्स का हिस्सा रहे हैं।इन दो भाइयों का नाम लैडर, हाई-फ्लाइंग और इनोवेशन के साथ जोड़ा था। हालांकि जैफ को अपने हाई-रिस्क मूव्स के कारण ज्यादा चोट पहुंची है , द वोकेन वान ने भी कुछ प्रभावशाली मूव्स का इस्तेमाल किया हैं। इनमें से एक मूव का नाम था 'इवेंट ओमेगा' जो एक डबल टॉप रोप डाइविंग अटैक था जहां जैफ रिंग पर चित अपने प्रतिद्वंद्वी पर बॉडी स्प्लैश मारते थे और मैट दूसरे साइड से एक लेग ड्रोप मारते थे।
मैट हार्डी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने सेहत के बारे में एक बुरी खबर मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके निचला पीठ और श्रोणी में एक बहुत गंभीर चोट लगी है और इसकी वजह 'इवेंट ओमेगा' ही हैं। पिछले हफ्ते, मैट ने ट्विटर के माध्यम से अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके पूरे करियर में उनका समर्थन किया और OMEGA से लेकर टीम एक्सट्रीम से लेकर द वोकेन वान तक उन्हें इस सुहाने सफर को जीने का मौका दिया हैं।
फिलहाल, मंडे नाइट रॉ पर रिवाइवल से हारने के बाद ऐसा लगता है कि वह और ब्रे वायट रॉ टैग टीम टाइटल पिक्चर से बाहर हो जाएंगे। मैट अपनी स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए कुछ समय तक इन-रिंग एक्शन से बाहर रह सकते हैं। लेखक - ग्रेग बुश , अनुवादक - संजय दत्ता