Matt Hardy: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत कौन खत्म करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। दिसंबर, 2019 के बाद से अभी तक उन्हें सिंगल्स मैच में क्लीन हार नहीं मिली है। पिन के जरिए एक भी मैच वो नहीं हारे। अगस्त, 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। 850 दिन से ज्यादा उन्हें अब चैंपियन के रूप में हो गए। पूर्व WWE सुपरस्टार और दिग्गज मैट हार्डी (Matt Hardy) ने अब रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
WWE दिग्गज Roman Reigns को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
Extreme Life with Matt Hardy एपिसोड में मैट हार्डी ने बताया कि WWE में रोमन रेंस की बादशाहत कौन खत्म करेगा। इसका जवाब देने में उन्होंने कोई भी देरी नहीं लगाई। उन्होंने कहा,
मैं कोडी रोड्स के साथ जाऊंगा। वो ही ये कारनामा कर सकते हैं।
वैसे मैट हार्डी ही नहीं बल्कि कई दिग्गज कह चुके हैं कि रोमन रेंस की बादशाहत कोडी रोड्स खत्म करेंगे। WrestleMania 38 में रोड्स ने WWE रिंग में धमाकेदार वापसी की थी। सैथ रॉलिंस के साथ उनका मुकाबला हुआ था। कोडी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। इसके बाद भी रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही।
Hell in a Cell 2022 में भी इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। इसके बाद रोड्स एक्शन में नज़र नहीं आए। पिछले हफ्ते Raw में कोडी ने वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए रिंग में वापसी करेंगे। इसके जरिए उन्होंने रोमन रेंस को भी चुनौती दे दी थी।
WWE का अगला इवेंट Royal Rumble होगा। 28 जनवरी को इसका आयोजन होगा। यहां होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में कोडी रोड्स की वापसी हो सकती है। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा। रंबल मैच जीतकर वो रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं। WWE ने रेंस के लिए भी कुछ ना कुछ बड़ा प्लान तैयार किया होगा। पिछले तीन साल उनके लिए बहुत शानदार रहे। अब वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।