मैट हार्डी ने हाल में सोशल मीडिया में एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि उनका 'ब्रोकन' किरदार जल्द ही उतना सफल होगा, जितना की वो पहले था। मैट अपने भाई जैफ हार्डी के साथ रैसलमेनिया 33 में WWE में 7 साल के अंतराल के बाद वापस आए। हार्डी बॉयज ने सबसे पहले 'ब्रोकन' किरदार को इम्पैक्ट रैसलिंग में दिखाया, जहां वो गिमिक काफी फेमस हुआ। हार्डी बॉयज के इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ने के बाद प्रोमोशन के नई ऑनर एंथम और द हार्डी फैमिली के बीच लीगल केस चल रहा है कि 'ब्रोकन' गिमिक का ऑफिशियल राइट किसके पास होगा। जैसे की अभी WWE रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स इस समय यूरोप के टूर पर है और हार्डी बॉयज इस समय मंडे नाइट रॉ का हिस्सा है। WWE ने हाल में के वीडियो पोस्ट की जिसमें वो हार्डी बॉयज को इटली में होने वाले WWE लाइव इवेंट को प्रोमोट कर रहे हैं। इसके बाद एक फैन ने एक बड़ा कमेंट किया, जिसका जवाब मैट ने अपने ही अंदाज में दिया। उस फैन के मुताबिक मैट हार्डी ने सेविन डेटिस को धोखा दिया और उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ अच्छा नहीं किया। उन्हें रिंग ऑफ ऑनर के साथ ही रहना चाहिए और उन्हें मैकमैहन फैमिली के साथ नहीं जाना चाहिए। मैट ने कहा, "7 डेटिस ने मुझे बताया कि 'ब्रोकन' गिमिक जल्द ही वापस आएगा और यह पहले से भी ज्यादा सफल होगा।" जैसे की पहले रिपोर्ट आई थी कि WWE की इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ डील चल रही है और जल्द ही यह गिमिक रॉ में देखने को मिल सकता है। हार्डी बॉयज ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को पेबैक पीपीवी में शेमस और सिजेरो के खिलाफ डिफ़ेंड किया और अब उनके साथ ही उनकी फिउड कुछ समय तक चल सकती है। एंथम और हार्डी के बीच लड़ाई चल रही है और मैट भी ब्रोकन गिमिक को टीज़ कर रहे हैं। ब्रोकन गिमिक अबतक WWE यूनिवर्स में इस्तेमाल नहीं हुआ है।