WWE सुपरस्टार मैट हार्डी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खुद के द्वारा जीती गई टैग टीम चैंपियनशिप्स से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताए।मैट हार्डी ने बताया कि उन्होंने एक ही प्रोमोशन में 5 अलग-अलग प्रकार की टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। और मैट हार्डी यह काम करने वाले पहले WWE रैसलर बन गए हैं।लगभग 90 के दशक में मैट हार्डी WWE में आए, लेकिन वह एक जॉबर के रूप में काम करते थे। मैट को WWE ने 1998 में अपनी कंपनी में साइन किया। मैट और उनके भाई जैफ हार्डी को 'द हार्डी बॉयज' के रूप में बुलाया जाने लगा। कुछ समय बाद वे दोनों काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए और WWE यूनिवर्स भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करने लगा।द हार्डी बॉयज, ऐज-क्रिश्चियन और द डडली बॉयज के बीच की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा फेमस है। यह स्टोरीलाइन WWE के इतिहास की सबसे पसंदीदा स्टोरीलाइनों में से एक है। हार्डी बॉयज ने कई मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। View this post on Instagram ‪I am the only person in @WWE history to hold these 5 different versions of #WWE Tag Team Titles.‬ A post shared by Matt Hardy, REDEFINED (@matthardybrand) on Apr 27, 2019 at 6:28pm PDTहाल ही में, द हार्डी बॉयज ने स्मैकडाउन लाइव में वापसी की और वहां टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो डाली, जिसमें उन्होंने 5 अलग-अलग प्रकार की टैग टीम चैंपियनशिप अपने हाथों में ली हुई थी।मैट हार्डी ने न केवल टैग टीम चैंपियनशिप जीती है बल्कि उन्होंने ECW, US और क्रूज़रवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम की हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से मैट हार्डी का रैसलिंग करियर डगमगा रहा है। यह WWE में उनका आखिर रन हो सकता है और शायद अब वे रैसलिंग वर्ल्ड से रिटायरमेंट भी ले सकते हैं। यह आखिरी मौका हो सकता है जब मैट हार्डी ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। देखना होगा कि मैट हार्डी अब WWE में क्या खास करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं