WWE के पूर्व सुपरस्टार और अपने कलाबाजियों के कारण पहचाने जाने वाले मैट हार्डी को स्टैमफोर्ड के WWE हेडक्वार्टर के सामने देखा गया। रिंग में लैडर का बेहतरीन इस्तेमाल करने वाले मैट यहाँ सेनर बेंजामिन की खोज में आये थे। मैट ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि वो WWE की बिल्डिंग के बाहर हैं और विंस मैकमैन का नाम लेते हुए उन्होंने बताया कि वो सेनर बेंजामिन को हासिल कर सकते हैं और इसका उन्हें फायदा हो सकता है। गौरतलब है कि 8 सितम्बर को हुए TNA के एपिसोड में बेंजामिन को डीके टीम ने गायब कर दिया था।
Just combed MeekMahan's grounds...but nada. He'd benefit from acquiring Senor from Decay. #SenorBenjaminSearchPartypic.twitter.com/mLm5a0GTCU
— #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) September 11, 2016
TNA इम्पैक्ट के एपिसोड में TNA की टैग टीम चैंपियंस डीके ने हार्डी कंपाउंड में जाकर हार्डी बॉयज़ को सिनेमाई अंदाज़ में मारा था। डीके की टीम में अबिस और क्रेजी स्टीव के अलावा रोजमेरी शामिल हैं। हार्डी बॉयज़ की टीम में ब्रोकन मैट और जेफ के साथ रेबी स्काई शामिल हैं। मैट हार्डी ने सेनर बेंजामिन के किडनैप होने के तुरंत बाद एक पोस्टर डाला था और TNA में अपने समर्थकों से उन्होंने बेंजामिन को ढूँढने की अपील की है। इसी अभियान में वो WWE के कंपाउंड में दिखे और विंस मैकमैन को संबोधित किया। मैट हार्डी विंस को मीकमैन कहकर पुकारते हैं। 2009 और 2010 में क्रमशः दोनों हार्डी भाइयों ने WWE को छोड़ दिया था। जब तक ये दोनों WWE में रहे, तब तक फैन्स ने इन्हें काफी पसंद किया। टीम एक्सट्रीम के तौर पर दोनों भाइयों ने 2000 के दशक की शुरुआत में लिटा के साथ मिलकर टीम बनाई थी। डड्ली बॉयज़ और एज एवं क्रिस्चियन की टीम के साथ इनके झगड़े रहे। 2006 में दोनों को अलग अलग कर दिया गया और दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान देने लगे। दोनों फिर 2010 में TNA में शामिल हो गए। अभी इन दोनों का किरदार TNA में ब्रोकन मैट और ब्रदर नीरो का है जो हार्डी कंपाउंड में रहते हैं।