"शुरूआती दौर में ब्रॉक लैसनर अपना आपा जल्दी खो बैठते थे"

प्रो रैसलिंग शूट्स के हाल के एपिसोड में सुपरस्टार मैट हार्डी ने शिरकत की। उन्होंने यहां पर रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के साथ तकरार को लेकर बातचीत की। जैफ हार्डी ने कहा कि, उन्होंने और उनके भाई मैट हार्डी ने करियर के शुरूआत में ब्रॉक लैसनर के साथ कई मैचों में काफी काम किया है। विेंस मैकमैहन और WWE एजेंट लैसनर को लेकर काफी ऊंचा सोचते थे। और वो जानते थे की उनके साथ एक बड़ी डील करनी पड़ेगी। हार्डी ने ये भी कहा कि ब्रॉक लैसनर के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा, लैसनर ने एक मैच में चीयर से उनके सिर पर मार दी थी। उसके बाद भी हमने साथ में काफी काम किया था। ब्रॉक लैसनर ने साल 2000 से 2004 तक WWE में लगातार काम किया और इसके बाद वो साल 2012 में कंपनी में वापस आए। 2012 के बाद वो पार्ट टाइमर के तौर पर काम करने लगे। मैट हार्डी और जैफ हार्डी WWE में 1990 से काम कर रहे है। इस दौरान कई बार वो WWE से बाहर गए और वापस आए। मैट हार्डी ने कहा की, जब कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को बड़ा पुश दिया था तब मुझे भी दिया गया था। इसके बाद बैकस्टेज पर कई बार हम दोनों के बीच कई बातचीत हुई। जब मैं और लैसनर स्मैकडाउन में काम कर रहे थे, तब वो टीम के बादशाह थे। जब बिग शो और पॉल हेमेन ने उन्हें टाइटल से बाहर कर दिया था। एक मेन इवेंट में भी मैंने ब्रॉक लैसनर के साथ काम किया है। 12 मिनट का ये मैच काफी शानदार रहा था। हालांकि इस मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत हुई थी। ब्रॉक लैसनर का गुस्सा मेरे लिए कभी शांत नहीं हुआ। वो कई बार अपना आपा खो देते थे। एक सैगमेंट में उन्होंने चीयर से मुझे मार दिया था। लेकिन बैकस्टेज पर इसके बाद हमारे बीच काफी बात हुई। मैट हार्डी ने ये भी बताया की, विंस मैकमैहन ने ब्रॉक लैसनर को समझाकर अपना गुस्सा शांत करने को कहा। इस घटना के बाद से लैसनर काफी सफाई से काम करते थे। मैट हार्डी और जैफ हार्डी को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में शेमस और सिजेरो के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का मुकाबला करना है। इस पीपीवी का आयोजन 9 जुलाई को होगा।