Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना टाइटल कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ रिटेन किया था। रोमन रेंस 950 दिनों से भी ज्यादा समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। ऐसे में अब फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि कौन आखिरकार रोमन रेंस को हराकर अगला चैंपियन बन सकता है। इसी कड़ी में अब AEW दिग्गज मैट हार्डी (Matt Hardy) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोडी रोड्स अभी भी अपनी स्टोरी को फिनिश कर सकते हैं।हाल ही में The Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने कोडी रोड्स को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोमन रेंस को हराने से पहले कोडी को ब्रॉक लैसनर से पार पाना होगा। ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद ही वो अपनी स्टोरी को खत्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि उन्हें किसी और मुश्किल से भी पार पाने की जरूरत है। इसी वजह से इस समय वो ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन में हैं। उन्हें ब्रॉक लैसनर से पार पाना होगा और ब्रॉक लैसनर को रिंग में हराना होगा। ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद वो एक बार फिर से रोमन रेंस पर ध्यान लगा सकते हैं और अपनी स्टोरी को खत्म कर सकते हैं। मैं इस स्टोरी का सपोर्ट करता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आप इस स्टोरी को एक साल तक लेकर जा सकते हैं। आप इस स्टोरी को SummerSlam में खत्म कर सकते हैं। इससे पहले शायद कोडी रोड्स से फैंस का भरोसा टूट जाए।" View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 39 में Cody Rhodes को Roman Reigns के खिलाफ चीटिंग से हार मिलीकोडी रोड्स ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। मैच में सोलो सिकोआ की इंटरफेरेंस के कारण रोड्स की हार हुई। रोड्स का चैंपियन बनने का सपना टूट गया और रोमन ने अपने ऐतिहासिक टाइटल रन को जारी रखा। रोड्स आने वाले समय में जरूर चैंपियन बन सकते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।