WWE न्यूज़: भारत दौरे पर आएंगे रैसलिंग दिग्गज मैट हार्डी

Ankit
Enter caption

स्मैकडाउन ने हाल ही के एपिसोड में जैफ हार्डी के 20 साल रैसलिंग में पूरे होने पर जश्न मनाया अब उनके बड़े भाई मैट हार्डी भारत आने वाले हैं। WWE के दिग्गज मैट हार्डी भारत में मुंबई और चेन्नई का दौरा करने वाले हैं।

मैट हार्डी भारत में 4 से 7 दिसंबर तक फैंस के साथ बातचीत और प्रमोशन करेंगे। ऐसे में मैट हार्डी अपने वोकन किरदार को फैंस के साथ शेयर करेंगे। इन सभी की जानकारी WWE इंडिया द्वारा दी गई है।

मैट हार्डी WWE के महान टैग टीम सुपरस्टार में से एक थे। वो अपने भाई जैफ हार्डी के साथ आते थे, जिसकी टीम का नाम हार्डी बॉयज होता था। WWE से बाहर होने के बाद मैट हार्डी ने TNA में कदम रखा और वहां ब्रोकन गिमिक को बनाया।

हार्डी बॉयज ने WWE में रैसलमेनिया 33 में वापसी की और रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और मैट हार्डी का फिउड ब्रे वायट के साथ दिखा। जिसमें ब्रोकन गिमिक को उन्होंने वोकन गिमिक का नाम दिया। चोट के कारण उन्हें रिंग से बाहर होना पड़ा।

मैट हार्डी ने हमेशा से सोशल मीडिय पर अपने फैंस के लिए प्रमोशन किया है जबकि अब उन्होंने भारत दौरे पर भी पोस्ट किया है।

हालांकि ट्वीट में ऐसा कुछ खास संदेश मैट हार्डी ने अपने फैंस को नहीं दिया लेकिन मैट ने साफ किया कि वो भारत आ रहे हैं और फैंस उनके लिए तैयार हो जाए।

मैट हार्डी के भारत समेत दुनियाभर में लाखों फैंस हैं। मैट हार्डी WWE को प्रमोट करने के लिए भारत आ रहे हैं। चार दिन के इस दौरे पर मैट भारत के दो शहरों में जाने वाले हैं। इससे पहले भी कई WWE सुपरस्टार्स भारत में प्रमोशन के लिए आ चुके हैं।

WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now