WWE रॉ सुपरस्टार मैड हार्डी ने अपनी चैंपियनशिप कलेक्शन को फैंस को सामने उजागर किया। मैट हार्डी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चैंपियनशिप के कलेक्शन की फोटो पोस्ट की। Part of my Title Collection. I still have championships to add. pic.twitter.com/jsKiBJe7AB — REBORN by FATE (@MATTHARDYBRAND) June 14, 2017 दुनिया की सबसे अच्छी टैग टीमों में शुमार मैट हार्डी फिलहाल WWE में अपने भाई जैफ हार्डी के साथ टीम बनाए हुए हैं। मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने WWE में वापसी करते हुए रैसलमेनिया 33 में WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की, लेकिन उऩ्हें एक्सट्रीम रूल्स में शेमस, सिजेरो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अपने करियर में ज्यादातर समय टैग टीम रैसलर रहने के बावजूद उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी सफलता हासिल हुई है। रैसलिंग को पसंद करने वाले लोग जैफ हार्डी को उनके भाई मैट हार्डी से ज्यादा बड़ा सुपरस्टार मानते हैं, लेकिन पिछले 12 महीनों में मैट हार्डी ने ब्रोकन गिमिक की वजह से जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। ट्वीट में दिखाई दे रही फोटो में मैट हार्डी की 12 चैंपियनशिप बेल्ट दिखाई दे रही है लेकिन अपने करियर में मैट हार्डी ने कुल मिलाकर 40 से ज्यादा बैल्ट्स जीती हैं। इन बैल्ट्स में TNA हैवीवेट चैंपियनशिप, ROH टैग टीम चैंपियनशिप, WWE यू एस चैंपियनशिप और इसके अलावा भी कई सारे चैंपियनशिप अपने नाम की है। हार्डी बॉयज़ फिलहाल शेमस, सिजेरो से टैग टीम टाइटल फिर से छीनने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में ये दुश्मनी आगे भी जा सकती है और फैंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हमें एक और मैच देखने को मिल सकता है।