माना जा रहा है कि WWE सुपरस्टार मैट हार्डी का ब्रोकन गिमिक रद्द कर दिया गया है। PWInsider में इस रिपोर्ट के बारे में लिखा गया है। ब्रोकन जिमिक को लेकर TNA और WWE के बीच इस समय बड़ी ही जद्दोजहद चल रही है। मामला कोर्ट तक चला गया है। TNA का कहना है कि बिना उनकी परमिशन के मैट हार्डी इसका उपयोग नहीं कर सकते है। TNA और जैफ जैरेंट ने ये क्लेम किया था की ब्रोकन जिमिक का राइट उनके पास है। इसके बाद मैट हार्डी की पत्नी रेबी ने इसके खिलाफ फाइट करना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि WWE यूनिवर्स इस बड़े स्टेज पर उनके इस नए करेक्टर को लेकर आए। लेकिन अब चीेजें उनके हिसाब से नहीं जा रही है। यूनाइटेड स्टेट्स पेटैंट और ट्रेडमार्क ऑफिस से ये स्टेटमैंट आया है कि," रजिस्ट्रेशन को रिफ्यूज कर दिया गया है। क्योंकि जिसके नाम पर ये अप्लाई किया गया और जिसका नाम लिखा गया। वो ऑरिजिनल नहीं है। इस वजह से जो मेन सूत्र है उसका पहचानना काफी मुश्किल हो गया है"। इसका मतलब ये हुआ कि अगर ये पूरी प्रक्रिया चलती रहती है तो मैट हार्डी को तगड़ा झटका लग सकता है। उन्हें अपने पुराने करेक्टर और नए करेक्टर के बीच परेशानी हो सकती है। विंस मैकमैहन जल्द ही इस मुद्दे पर बातचीत कर इस सुलझा सकते है। कई अफवाहों का ये मानना है कि विंस मैकमैहन खुद चाहते है कि WWE में ब्रोकन जिमिक को लाना चाहिए।