WWE Raw में फेमस Superstar ने Bloodline के सदस्य को बुरी तरह हराया, Roman Reigns के गुस्से का करना पड़ेगा सामना?

Ujjaval
WWE Raw में सैमी ज़ेन को बड़ी हार मिली
WWE Raw में सैमी ज़ेन को बड़ी हार मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और मैट रिडल (Matt Riddle) के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) चाहते थे कि इस मुकाबले को 'Honorary Uce' जीतें। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और अंत में रिडल ने जीत दर्ज की। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जरूर रोचक रहा था।

WWE Raw में मैट रिडल ने ब्लडलाइन के सदस्य को हरा दिया

शो की शुरुआत में द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला था। इस बीच मैट रिडल ने इंटरफेयर किया था और उन्होंने रोमन रेंस को लड़ने के लिए चैलेंज किया था। रेंस ने इससे इंकार किया क्योंकि दोनों के बीच आखिरी मैच में शर्त थी कि अगर रिडल हार गए तो कभी ट्राइबल चीफ के चैंपियन रहते हुए वो उन्हें चैलेंज नहीं करेंगे।

Sami is ready to defend the honor of The Bloodline 👊🩸@SamiZayn#WWE #WWERaw https://t.co/7HHLKkEFrn

रोमन रेंस के खिलाफ मैट रिडल को मैच नहीं मिल पाया। इसी कारण उन्होंने ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों में से किसी को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। जे उसो ने सैमी ज़ेन को इसका जवाब देने के लिए कहा और यहां से बाद में दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच तय हो गया। एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान रोमन रेंस ने जे उसो को कहा था कि उन्हें सैमी ज़ेन की रिडल को हराने में मदद करनी होगी।

मेन इवेंट में DX के सैगमेंट से पहले मैट रिडल और सैमी ज़ेन आखिर आमने-सामने आए। दोनों के बीच मैच को काफी समय मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। बीच में सैमी की जे उसो के साथ अनबन देखने को मिली। अंत में जिमी उसो ने ज़ेन की मदद करने के लिए कदम आगे बढ़ाया लेकिन जे ने उन्हें रोका।

Sami doesn't need your help, Jey 🙄#WWERaw #WWE https://t.co/ju4pnQEoFC

अंत में मैट रिडल ने अपने दोस्त रैंडी ऑर्टन का फिनिशर RKO लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। रोमन रेंस को जरूर ज़ेन की हार पसंद नहीं आई होगी। इससे ब्लडलाइन का अपमान हुआ है। रोमन अब जे उसो और सैमी ज़ेन दोनों पर आने वाले समय में गुस्सा निकालने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment