"ब्रॉक लैसनर रैसलिंग में मेरी स्टाइल को कॉपी करते हैं"

हाल में हुए The List and Ya Boy पॉडकास्ट में UFC फाइटर मैट रिडल ने इस बात का दावा किया कि ब्रॉक लैसनर ने उनके प्रो रैसलिंग के मैचों को देखकर नोट्स बनाते हैं और उसी का रिजल्ट है कि वो इतने मिलियंस कमाते हैं। उसी का रेफरेंस देते हुए रिडल ने कहा कि जिस प्रकार के मैच वो और लैसनर MMA में लड़ते हैं, उससे WWE को काफी फायदा होता है। इसके अलावा रिडल ने कहा कि उनका स्टाइल काफी फिसिकल होता है, जहां वो हार्ड हिटिंग मूव्स को बढ़ावा देते हैं, जोकि टीवी पर काफी अच्छा लगता है। मैट रिडल पहले UFC के लिए लड़ते थे और वो वहां पर काफी सफल भी हुए, लेकिन उनका सफ़र इसलिए छोटा हो गया, क्योंकि लगातार उनका ड्रग्स टेस्ट फेल हुए हैं। रिडल ने इसके बाद प्रोफेशनल रैसलिंग की तरफ अपना ध्यान केंद्रित किया और कहा कि वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहेंगे। ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा के बारे में और उनके साथ तुलना करने पर रिडल ने कहा, "मेरे हिसाब से लैसनर मेरे मैच देखते हैं और उसके नोट्स बनाते हैं, जिसकी वजह से वो मिलियंस बना रहे हैं। " इसके अलावा उन्होंने कहा, "यह बहुत फिसिकल स्टाइल है ,हिट्स काफी स्ट्रोंगर होते हैं, जोकि टीवी पर काफी अच्छे लगते हैं। मेरे हिसाब से सिर्फ हार्ड हिटिंग से आप बेस्ट मैच लड़ सकते हैं। इंडी में काम करने के अलावा उन्होंने कहा कि वो रॉ, स्मैकडाउन, NXT और टोटल ड़ीवाज के सारे शो डिजिटल स्ट्रीमिंग के जरिए देखा करते हैं। मैट रिडल ने WWE में आने की कोशिश की और ट्रिपल एच भी उनसे काफी प्रभावित किया। हालांकि उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच ने उनसे कहा है कि वो थोडा और अनुभव हासिल करें। दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर नो मर्सी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।