WWE: WWE में पिछले काफी समय से मैट रिडल (Matt Riddle) ने द इम्पीरियम (The Imperium) के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम किया है। रॉ (Raw) में इस हफ्ते रिडल का सामना नॉन-टाइटल मैच में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) से हुआ। उनका मैच खतरनाक एक्शन से भरपूर रहा, लेकिन अंत में चैंपियन अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे।
एक तरफ गुंथर चोप्स लगा रहे थे, वहीं रिडल ने भी जवाबी हमला करते हुए किक्स लगाकर द रिंग जनरल की छाती को क्षति पहुंचाई थी। रिडल को उस मैच में हार मिली, लेकिन अब उन्होंने इस शानदार मुकाबलों को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:
"जीत मिले या हार, मुझे केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देने से फर्क पड़ता है। मेरे लिए यही सबसे अधिक मायने रखता है और मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है।"
आपको याद दिला दें कि इससे पहले Money in the Bank 2023 में मैट रिडल ने गुंथर को WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, जहां उन्हें हार मिली थी। वहीं उस मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने वापसी करते हुए द रिंग जनरल पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था।
WWE Raw में Gunther ने Drew Mcintyre को कड़ा संदेश भेजा
Money in the Bank 2023 में वापसी के समय ड्रू मैकइंटायर ने गुंथर पर अटैक करने के बाद जब आईसी टाइटल को अपने हाथों में लिया तभी तय हो चला था कि वो इस चैंपियनशिप बेल्ट को अपना टारगेट बनाने वाले हैं।
Raw में रिडल की कठिन चुनौती को पार करने के बाद गुंथर ने द स्कॉटिश वॉरियर को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि वो इतिहास के सबसे महान आईसी चैंपियन हैं और मैकइंटायर उनके सामने नहीं टिक पाएंगे।
एक तरफ SummerSlam 2023 में गुंथर vs ड्रू मैकइंटायर आईसी चैंपियनशिप मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन मैट रिडल की मौजूदगी भी इस स्टोरीलाइन में रोमांच भर रही है। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि ये स्टोरीलाइन आगे चलकर कैसा रूप लेने वाली है।