कुछ समय पहले WWE स्मैकडाउन के पूर्व लीड कमेंटेटर मौरो रनैलो ने कंपनी से खुद के रास्ते अलग कर लिए थे। लेकिन WWE में कहा जाता है कि कुछ भी हो सकता है। मौरो रनैलो एक बार फिर से WWE के साथ जुड़ गए हैं। मौरो के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, वो NXT जॉइन करने वाले हैं। THE NXT CHAPTER BEGINS! WWE and I mutually agreed to end my responsibilities on SmackDown having nothing to do with rumors about disputes. As I remained under contract with WWE, we discussed a variety of options. Despite originally agreeing to part ways, there was always a desire to continue working together. We have come to terms on a new agreement that benefits both WWE and me, and I am thrilled to announce I will now be part of the NXT broadcasting team. A post shared by Mauro Ranallo (@mauroranallo) on Jun 22, 2017 at 1:00pm PDT मौरो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "नए चैप्टर की शुरुआत। मैं फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं और मैंने, WWE ने कई सारे ऑप्शन पर विचार किया। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं जल्द ही NXT की ब्रॉडकास्टिंग टीम को जॉइन कर लूंगा।" शुरुआत में WWE द्वारा मौरो रनैलो को स्मैकडाउन की कमेंट्री के लिए बुलाया गया था, क्योंकि उन्हें बॉक्सिंग और MMA की कमेंट्री का काफी अनुभव है। रनैलो को कमेंट्री को काफी पसंद किया जा रहा था और उनकी साथी कमेंटेटर JBL के साथ भी झड़प हो गई थी। हालांकि स्मैकडाउन की कमेंट्री छोड़ने के बाद भी उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट था। wrestlingnewsworld.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रनैलो का WWE करियर 2 साल का है। कनाडा के अनाउंसर को NXT ब्रैंड के कमेंट्री के लिए वापिस बुलाया है। मौरो रनैलो अगले हफ्ते NXT टेपिंग्स के दौरान वापसी कर लेंगी। हालांकि अभी वो मेन रोस्टर की कमेंट्री टीम में लौटे, इस बात की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही है, लेकिन इस बात की संभावना बनी रहेगी। मौरो 16 साल की उम्र से कमेंट्री करने लग रहे हैं। उनके कमेंट्री के स्टाइल के कारण उनका काफी पसंद किया जाता है।