SmackDown में JBL की जगह ले सकते हैं मौरो रनैलो

Ankit

जब से पूर्व चैंपियन JBL ने ट्विटर के जरिए स्मैकडाउन को छोड़ने का खुलासा किया है तभी से हलचल तेज हो गई है कि अब कौन इस पूर्व चैंपियन और कमेंटेटर की जगह ब्लू ब्रांड में लेगा। अब JBL की जगह लेने के लिए मौरो रनैलो का नाम सामने आ रहा है। रिंग साइड न्यूज के मुताबिक एक फैंस और मौरो रनैलो के बीच ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर कुछ बात-चीत हुई है। हाल ही में JBL ने कुछ निजी कारणों के चलते ब्लू ब्रांड को छोड़ने का ट्वीट किया था। "काफी सोच विचार के बाद मैंने ये फैसला लिया है, कि अब मैं स्मैकडाउन के साथ लंबे वक्त तक काम नहीं कर पाउंगा क्योंकि मैं अब ब्लू ब्रांड को अलविदा कह रहा हूं। मैंने ,साल 2010 से इसके साथ काम किया है लेकिन मैं अब अपने परिवार पर ध्यान देना चाहता हूं।मेरे नए शिड्यूल के बाद भी मैं WWE परिवार का हमेशा हिस्सा रहूंगा। मैं जो मेरे जीवन का सबसे अच्छा काम है उसे भी जारी रखूंगा"। " JBL और मौरो रनैलो का इतिहास काफी पुराना है। अफवाहें है कि मौरो रनैलो ने इस पूर्व चैंपियन के चलते ही WWE को गुडबाय कहा था। हालांकि इस खबर को कभी भी सच नहीं माना गया। इतना ही नहीं बताया जाता है कि बैकस्टेज भी इन दोनों के बीच काफी तनाव था। अब कोई JBL को स्मैकडाउन को कमेंट्री में बदल सकता है तो वो सिर्फ मौरो रनोल ही है। अब एक फैन ने इसपर सवाल किया है।

इन सभी को देखते हुए लग रहा है कि रनैलो अब जल्द ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने वाले है। देखना होगा कि क्या स्मैकडाउन में JBL खाली जगह को पूरा कर पाते है या नहीं।