WWE Raw में लंबे इंतजार के बाद फेमस Superstar ने धमाकेदार अंदाज में किया डेब्यू, पूर्व चैंपियंस के साथ मिलकर जीता बड़ा मैच

Ujjaval
WWE Raw में मैक्सिन डुप्री ने प्रभावित किया
WWE Raw में मैक्सिन डुप्री ने प्रभावित किया

Maxxine Dupri: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। इस शो में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली। आपको बता दें कि मैक्सिन डुप्री (Maxxine Dupri) का इन-रिंग डेब्यू हुआ। उन्होंने अल्फा अकादमी (Alpha Academy) के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में बड़ी जीत दर्ज की।

Ad
Ad

पिछले कई हफ्तों से लगातार मैक्सिन को चैड गेबल द्वारा रिंग में कदम रखने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी। बैकस्टेज सैगमेंट्स में यह भी देखने को मिल रहा था कि मैक्सिन अपनी स्किल्स को बेहतर करते हुए हर मौके का फायदा उठाया रही थीं। Raw में लंबे इंतजार के बाद आखिर मैक्सिन को रिंग में आने का चांस दिया गया।

वो अल्फा अकादमी के साथ टीम बनाकर वाइकिंग रेडर्स और वैलहाला के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में नज़र आईं। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से तगड़ा साबित हुआ। मैच के शुरुआती समय में अल्फा अकादमी के ओटिस ने दबदबा बनाया। बाद में चैड गेबल ने टैग लेकर अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए वाइकिंग रेडर्स के एरिक और आईवार को धराशाई किया।

Ad

सभी का ध्यान मैक्सिन डुप्री पर था और जब उन्हें टैग मिला, फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। उन्होंने वाइकिंग रेडर्स को कुछ टेकडाउन्स द्वारा धराशाई किया। अंत में वो और वैलहाला लीगल थीं। चैड गेबल ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाकर रिंगसाइड पर वाइकिंग रेडर्स को धराशाई किया। रिंग में मैक्सिन ने वैलहाला को रोलअप द्वारा पिन करके जीत दर्ज की। अल्फा अकादमी ने जीत के बाद जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेशन किया।

WWE Raw में Maxxine Dupri का सिंगल्स मैच में डेब्यू किसके खिलाफ हो सकता है?

youtube-cover
Ad

Raw के एपिसोड में मैक्सिन डुप्री ने वैलहाला को पिन करके हराया है। ऐसे में अब वैलहाला इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगी। इसी वजह से आने वाले हफ्तों में यह स्टोरीलाइन जारी रह सकती है और मैक्सिन का वैलहाला के खिलाफ एक सिंगल्स मैच भी देखने को मिल सकता है। मैक्सिन ने भले ही टैग टीम मैच में फैंस को प्रभावित किया है। हालांकि, अगर उन्हें अपनी छाप छोड़नी है, तो फिर सिंगल्स मैच में भी उन्हें वैसा ही प्रदर्शन करना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications