The Usos: द उसोज़ काफी समय से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी टीमों को मात देकर अपने टाइटल्स को डिफेंड किया है। अब मैक्सिन डुप्री (Maxxine Dupri) का कहना है कि मैक्सिमम मेल मॉडल्स को द उसोज़ के खिलाफ टाइटल शॉट मिलना चाहिए।
उन्होंने एक ट्वीट में अपनी सबसे बड़ी इच्छा का जिक्र करते हुए कहा:
"आप चिंता मत करिए, मैं सबसे पहले इसी काम को करने वाली हूं।"
SmackDown में आने के बाद मैक्सिमम मेल मॉडल्स कुछ ही मौकों पर फाइट करते नजर आए हैं। इस ग्रुप को पहले मैक्स डुप्री मैनेज करते थे, लेकिन पूर्व NXT स्टार ने अपने साथियों को धोखा देकर अपने पुराने किरदार यानि एलए नाइट में वापसी के संकेत दिए हैं।
कुछ दिन पहले ही द उसोज़ ने अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किए हैं
SmackDown के एक हालिया एपिसोड में द उसोज़ ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराकर अपने अनदिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया था। उस जबरदस्त मुकाबले में इम्पीरियम का भी दखल देखा गया, जो अंत में ब्रॉलिंग ब्रूट्स की हार का कारण बने। वहीं NXT के हालिया एपिसोड में इम्पीरियम ने एक बार फिर अपनी विरोधी टीम को NXT टैग टीम चैंपियन बनने से वंचित रख दिया था।
द उसोज़ का ये टाइटल रन ऐतिहासिक रहा है और इस दौरान कई बड़ी टीमों को हराकर अपनी लिगेसी को आगे बढ़ाया है। आपको बता दें कि सैमी ज़ेन भी काफी प्रयासों के बाद द ब्लडलाइन के 'Honorary' मेंबर बन गए हैं और रोमन रेंस भी उनसे काफी खुश दिखाई दिए हैं।
मगर जे उसो मानते हैं कि ज़ेन उनके परिवार के साथ गेम खेल रहे हैं और भविष्य में जरूर द ब्लडलाइन को धोखा देंगे। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में केविन ओवेंस और ज़ेन की टीम, द उसोज़ के टाइटल रन का अंत करेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।