सैथ रॉलिंस के फैंस के लिए रिंग से अच्छी खबर नहीं आ रही है। सैथ को शायद अपनी चोट से ठीक होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस जल्द ठीक हो जाएंगे और रैसलमेनिया तक वापसी कर लेंगे। रॉ के एपिसोड के बाद सैथ को बैसाखियों पर भी देखा गया था। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर की रिपोर्ट के मुुताबिक सैथ रॉलिंस के डॉक्टर के अनुसार उन्हें 8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर होना पड़ सकता है।
पिछले साल 2015 के हाउस शो के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद सैथ को ACL,MCL करवानी पड़ी थी, जिसके बाद उन्हें करीब 7 महीनों के लिए रैसलिंग से दूर रहना पड़ा अपनी चोट के बाद सैथ ने समर में वापसी की। वहीं इस हफ्ते की रॉ में पूर्व NXT चैंपियन समाओ जो ने सैथ पर अटैक किया जिसके बाद उनका घुटना फिर से चोटिल हुआ। लंबे समय से सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच को बुला रहे थे लेकिन इस बार ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उनपर हमाला कर दिया जिसके कारण वो चोटिल हुए, कयास लगाया जा रहा है कि सैथ लगातार दूसरी बार रैसलमेनिया से बाहर हो सकते है। कंपनी अभी देख रही है और इंतजार कर रही है कि किस तरह सैथ की चोट उबरती है हालांकि रॉलिंस के टेस्ट की रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली है। जिसके बाद अगले हफ्ते की रॉ के लिए क्रिएटिव टीम को प्लान में बदलाव करना होगा। देखा जा तो रॉलिंस की MCL हो चुकी है जिसमें कहा गया है कि वो करीब 8 हफ्तों में वापसी कर लेंगे यानी रैसलमेनिया से पहले जो काफी अच्छा होगा। इन सब के बावजूद अगर सैथ ठीक नहीं होते तो कंपनी रैसलमेनिया में सैथ और ट्रिपल एच के मैच के लिए बनाए प्लान को बदल सकती है। अगर ऐसा होता है तो ट्रिपल एच के लिए कोई नया विरोधी तलाशना होगा, अनुमान लगाया जा रहा है कि द गेम और समाओ जो का आने वाले वक्त में फिउड देेखा जा सकता है। हालांकि फिन बैलर और रोमन रेंस भी ट्रिपल एच के लिए अच्छा विकल्प होंगे। खैैर, फैंस को रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच का मैच ज्यादा पसंद आएगा वहीं उम्मीद की जी रही है कि सैथ रॉलिंस जल्द ठीक हो जाए और रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर ट्रिपल एच के खिलाफ लड़े।