प्रोफेशनल रैसलिंग साइट F4wonline.com ने 2016 में विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच की सालाना कमाई के बारे में खुलासा किया। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन अब टीवी पर कम ही नज़र आते है और पिछले साल पेबैक पीपीवी में स्टेफनी और शेन को रॉ का कंट्रोल दिया था। वहीं शेन और स्टेफनी लगातार टीवी पर स्मैकडाउन और रॉ के कमिश्नर की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रिपल एच भी लगातार NXT में नज़र आ रहे है और रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के लिए वो रॉ में भी नज़र आ रहे है । F4Wonline की रिपोर्ट के अनुसार स्टेफनी मैकमैहन ने 2016 में $2,000, 000 कमाए, तो शेन ने WWE में वापसी करने के बाद अपनी बहन से ज्यादा $2,150,000 कमाए। ट्रिपल एच इस समय WWE में दो बड़ी भूमिका में है, एक तो पार्ट टाइमर रैसलर है, तो साथ में वो अथॉरिटी की भूमिका में भी है और उन्होंने 2016 में $3,993,417 कमाए। हालांकि विंस मैकमैहन ने सबको पछाड़ते हुए साल में $5,348,624 कमाए। इस साल भी ट्रिपल एच की कमाई में ज्यादा फर्क नहीं आएगा, क्योंकि वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के लिए तैयार हो रहे है और दूसरी तरह मेनिया में एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन भी एक दूसरे से मैच लड़ सकते है।