जॉन सीना, एक ऐसा नाम जो दुनिया में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है फिर चाहे बात WWE, हॉलीवुड या फिर फैंस के बीच लोकप्रियता की। WWE में अपने शानदार काम की वजह से जॉन सीना ने अपने लिए एक बेहद खास मुकाम हासिल किया है। जब भी कभी WWE के सबसे बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार की बात की जाए, उसमें द लीडर ऑफ सीनेशन का नाम जरूर होगा। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना आखिरी बार WWE रिंग में रैसलमेनिया 33 के दौरान नजर आए थे। जहां उनका सामना मिक्स्ड टैैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस के साथ हुआ था। मैच जीतने के बाद जॉन सीना ने रिंग में निकी बैला को प्रपोज़ किया था। इस पल को जॉन सीना ने अपने करियर के सबसे बेहतरीन पलो में से एक बताया था। रैसलमेनिया के बाद से ही जॉन सीना WWE से बाहर के कामों में व्यस्त हैं। WWE ने हाल ही में एलान किया कि जॉन सीना 4 जुलाई यानि अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे वाले दिन स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे। WWE ने जॉन सीना की वापसी को लेकर एक प्रोमो चलाया था, जिसके आखिरी में लिखा हुआ आया था ''फ्री एजेंट''। जब से फैंस को पता चला है कि WWE में जॉन सीना एक फ्री एजेंट के रूप में वापसी करेंगे, तब चर्चा जोरों पर है कि क्या वो स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ का हिस्सा बन जाएंगे या ऐसा नहीं होगा। WWE.com की छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद एक फ्री एजेंट बने हैं लेकिन वेबसाइट ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है कि फ्री एजेंट घोषित होने के बाद वो रॉ में जाएंगे या फिर स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद हीथ स्लेटर भी एक फ्री एजेंट की तरह थे। वो कभी रॉ में आते थे, तो किसी दूसरे दिन स्मैकडाउन में नजर आते थे। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सीना ब्लू ब्रैंड को छोड़कर रैड ब्रैंड में जाएंगे या फिर वो स्मैकडाउन में रहते हुए रॉ के किसी स्टार के साथ इंटर ब्रैंड मैच लड़ेंगे। इसका पता तो फैंस को जॉन सीना की वापसी के बाद ही चल पाएगा।