भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में जानकारी

जिंदर महल का नाम आज प्रो रैसलिंग को फॉलो करने वाले ज्यादातर लोग जानते हैं। जिस सुपरस्टार को पिछले साल तक शायद कोई जॉबर ही मानता था, उस सुपरस्टार की किस्मत 2017 आने के बाद पलट गई और फिलहाल जिंदर महल स्मैकडाउन लाइव के WWE चैंपियन हैं। क्या आप जिंदर महल के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में जानते हैं? आप भी सोच रहे होंगे कि जिंदर का पाकिस्तान से क्या लेना-देना हो सकता है, जब वो भारतीय मूल के हैं और कनाडा में पले बढ़ें हैं। दरअसल जिंदर महल जिस एंट्रैंस म्यूजिक पर रिंग में एंट्री करते हैं, उस थीम सॉन्ग के गीत और आवाज एक पाकिस्तानी गायक की है। जिंदर महल WWE रिंग में एंट्री करते वक्त पिछले साल से ही 'शेर' थीम का रैप सॉन्ग इस्तेमाल करते हैं। जिंदर महल के इस गाने को पाकिस्तानी मूल के कनाडाई रैपर और सिंगर अली काज़मी ने लिखा है।

youtube-cover
The Express Tribune

ने हाल ही में अली काज़मी से बात की और किस तरह से WWE ने उनके सॉन्ग को जिंदर महल के लिए इस्तेमाल किया, इस बारे में पूरी जानकारी दी। अली ने बताया, "WWE के चीफ म्यूजिक कम्पोजर जिम जॉन्सटन ने मुझे उस म्यूजिक के गीत लिखने के लिए 2 दिन का समय दिया, जो उन्होंने बनाया था। मैंने तुरंत ही उस गीत को लिखना शुरु कर दिया और सिर्फ 3 घंटे में ही ये काम पूरा हो गया। अगले ही दिन हमने उस गाने की रिकॉर्डिंग भी कर ली।" "मैं पहला पाकिस्तानी आर्टिस्ट हूं, जिसने WWE के लिए किसी गीत को लेकर काम किया है। इस बात से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है और चाहता हूं कि पाकिस्तानी हिप हॉप को एक अलग लेवल पर लेकर जा सकूं।" काज़मी ने जिंदर महल के काम की तारीफ करते हुए बताया, "जिंदर बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड और मेहनती रैसलर हैं। उन्होंने दुुनिया को दिखा दिया है कि उनमें कितना दम है। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने आप में सुधार कर WWE चैंपियन बने। मैं जिंदर महल की बहुत ही ज्यादा इज्जत करता हूं। आपको बता दें कि अली काज़मी का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी की एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। पाकिस्तानी छोड़ने के बाद अली चीन में रहे। उसके बाद वो कनाडा आ गए और तब से वहीं रह रहे हैं।