रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले ब्रॉक लैसनर को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं कि वो अपना टाइटल किस सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र के मुताबिक, WWE क्रिएटिव्स की टीम मौजूदा हालात को देखते हुए आज मीटिंग करने जा रही है। ब्रॉक लैसनर के पिछले बार के टाइटल रन की तरह ही इस बार भी वो ज्यादा इवेंट्स के लिए WWE में हाजिर नहीं रहेंगे। द बीस्ट इनकार्नेट सिर्फ बड़े इवेंट्स में ही नजर आएंगे और अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर रिंग में नजर नहीं आए हैं। वो सिर्फ रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में आए थे औऱ पेबैक का हिस्सा भी नहीं बने थे। ऐसा माना जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन होगा, लेकिन स्ट्रोमैन की चोट की वजह से WWE के प्लान धरे के धरे रह गए हैं। ब्रॉक लैसनर का पहला टाइटल डिफेंस WWE रॉ के नए पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए बुक किया गया है। पहले उम्मीद थी कि लैसनर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा, लेकिन अब ऐसा होने की उम्मीद कम लग रही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन तब तक ठीक होंगे या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में WWE ब्रॉक लैसनर के लिमिटेड शैड्यूल को देखते हुए रिस्क नहीं लेना चाहती। मैल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन 9 जुलाई को होने वाले 'ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' तक मेडिकली क्लीयर हो जाएंगे, लेकिन इतनी जल्दी उनका ब्रॉक लैसनर के साथ सामना होना ठीक नहीं रहेगा। फिलहाल देखकर लगता है कि ब्रॉक लैसनर का सामना फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के साथ हो सकता है। WWE मीटिंग कर ब्रॉन स्ट्रोमैन की गैरमौजूदगी से आने वाले खालीपन को भरने और रोमन रेंस के साथ किस स्टार की फाइट कराई जाई। इन सब मुद्दों को लेकर विचार करेगी।