डेव मेल्ट्जर के मुताबिक रैसलमेनिया 31 में स्टिंग Vs अंडरटेकर का मैच विंस मैकमैहन की वजह से नहीं हो पाया। इन दोनों लैजेंड्स का मैच सबसे बड़े इवेंट में होना था, लेकिन WWE ने अंत में दोनों के लिए अलग-2 विकल्प ढूँढे। प्रोफेशनल रैसलिंग में अगर फैंस को किसी मैच का इंतजार है, तो वो अंडरटेकर Vs स्टिंग का ही है। यह दोनों कई बार लगभग आमने सामने आए, लेकिन कभी भी आपस में लड़ नहीं पाए। ट्विटर पर फैंस के जवाब में मेल्ट्जर ने कहा कि इस मैच के ना होने के पीछे मुख्य कारण विंस मैकमैहन ही है। विंस ने ड्रीम मैच की जगह डैडमैन का मैच ब्रे वायट के साथ, तो स्टिंग का मैच ट्रिपल एच के साथ। Vince McMahon https://t.co/30B6YkpywZ — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) 26 February 2017 स्टिंग अब रिटायर हो गए है, लेकिन अभी भी कुछ WWE ऑफिशियल्स इस उम्मीद में है कि स्टिंग एक मैच के लिए WWE में जरूर आएंगे। इस साल मेनिया में टेकर का सामना रोमन रेंस के साथ होना तय है, लेकिन मेनिया 34 में इस मैच को करा सकती है। हम इस मैच को पिछले कई सालों से देखना चाहते है और अब हम सब इस बारे में बात करके थक गए है । दोनों ही स्टार्स अपनी चर्म पर नहीं है और इस मैच की संभावना अब ना के बराबर ही है।