इस हफ्ते रॉ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। ये रिकॉर्ड खराब रेटिंग्स का बना है जो साल 2017 में अभी तक दर्ज हुआ है। 29 मई 2017 के रॉ एडिशन को औसत 2.613 मिलियन दर्शकों ने देखा, तीसरे घंटे में तो काफी गिरावट देखने को मिली।
रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस मैच और फिन बैलर, समोआ जो , ब्रे वायट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच मंडे नाइट रॉ के दो बड़े मैच थे लेकिन ये मैच भी रेटिंग्स में सुधार नहीं कर पाए। पहले घंटे रॉ में 6 मैन टैग टीम मैच पर ध्यान किया गया। ये मैच डीन एम्ब्रोज-हार्डी बॉयज बनाम द मिज, सिजेरो और शेमस के बीच हुआ।
दूसरे घंटे में बैलर, समोआ जो और ब्रे वायट का ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इसकी के साथ ही एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट भी इस दौरान देखने को मिला। ये वैसा ही लाइफ सैगमेंट था जैसा की 1999 में मैनकाइंड और द रॉक के बीच देखने को मिला।
आखिरी घंटे में रॉ में नॉन टाइटल मैच हुआ जिसमें ऑस्टिन एरिस और नेविल के बीच मुकाबला हुआ जबकि मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला। आपको दिखाते है कि कैसे रही रॉ की रेटिंग्स-
- पहले घंटे: 2.689 मिलियन
- दूसरे घंटे: 2.681 मिलियन
- तीसरे घंटे: 2.468 मिलियन