एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में अब एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है और सभी फैंस की नजरें मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच पर है, क्योंकि इस साल पहली बार 6 की जगह 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस साल चैंबर मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, द मिज, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और इलायस हिस्सा लेने वाले हैं। जहां द मिज इस मैच की शुरूआत करेंगे, तो इलायस एंट्री करने वाले आखिरी सुपरस्टार होंगे। फैंस इस मैच को लेकर अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं कि कौन सा सुपरस्टार इस मैच को अपने नाम करेगा। आपको बता दें कि इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। इसी वजह से इस मैच का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसे भी पढ़ें: 4 कारण जो ये बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को Elimination Chamber मैच जीतना चाहिए आइए नजर डालते हैं कि इस एतिहासिक मैच में किसकी जीत की संभावना सबसे ज्यादा है: