AEW में अपने इन-रिंग डेब्यू पर पूर्व WWE Superstar ने रचा इतिहास, दुश्मन को चारों खाने चित करते हुए जीती चैंपियनशिप

Ujjaval
AEW Double of Nothing में मर्सेडीज़ मोने ने चैंपियनशिप जीती
AEW Double or Nothing में मर्सेडीज़ मोने ने चैंपियनशिप जीती

Mercedes Mone Wins AEW TBS Championship: AEW डबल और नथिंग (Double or Nothing 2024) में मर्सेडीज़ मोने (Mercedes Mone) उर्फ साशा बैंक्स का इन-रिंग डेब्यू हुआ। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बन गईं। उन्होंने विलो नाईटइंगेल के 35 दिनों के चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया। मैच के बाद भी काफी चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। विलो को अपनी पार्टनर से धोखा मिला।

Ad

मर्सेडीज़ मोने और विलो नाईटइंगेल के बीच लंबे समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। AEW Double or Nothing 2024 में आखिर वो आमने-सामने आईं। मोने का डेब्यू के बाद पहला मैच था और उन्होंने प्रभावित किया। लगातार दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को टक्कर देते हुए शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया।

Ad

एक मौके पर रिंगसाइड पर मर्सेडीज़ मोने का क्रिस स्टेटलैंडर और स्टोकली हैथवे से कंफ्रंटेशन हुआ। रेफरी ने आकर चीज़ों को शांत किया। मोने वापस आईं और विलो नाईटइंगेल ने उनपर डॉक्टर बॉम्ब लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन रिंग के बाहर हुए कंफ्रंटेशन के कारण रेफरी को रिंग में आने में समय लग गया।

इसी वजह से विलो को पिन करते हुए जीत नहीं मिल पाई। चीज़ें बदली और मर्सेडीज़ मोने ने विलो पर मोने मेकर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ मर्सेडीज़ इतिहास रचते हुए नई AEW TBS चैंपियन बन गईं। उन्होंने शानदार अंदाज में अपनी बड़ी जीत को सेलिब्रेट किया।

Ad

AEW Double or Nothing 2024 में TBS चैंपियनशिप मैच के बाद मिला सबसे बड़ा धोखा

मैच के बाद स्टोकली हैथवे ने विलो नाईटइंगेल पर चैंपियनशिप हार को लेकर गुस्सा दिखाया। क्रिस स्टेटलैंडर ने हैथवे पर हमला किया और नाईटइंगेल को मदद करते हुए बैकस्टेज ले जाने लगीं। स्टेज एरिया पर स्टेटलैंडर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी। उन्होंने विलो पर लैरिएट लगा दिया।

यह देखकर हर कोई शॉक रह गया। AEW स्टार क्रिस स्टेटलैंडर ने अपना फ्रैंडशिप ब्रेसलेट भी तोड़ दिया। उन्होंने एक और लैरिएट लगाया। इसी बीच स्टोकली हैथवे हंसने लगे। ऐसा लगा कि क्रिस और स्टोकली ने मिलकर विलो को धोखा देने का प्लान तैयार किया था। देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications