Mia Yim: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में मिया यिम (Mia Yim) ने एक मैच लड़ा। यह वापसी के बाद उनका पहला मैच था और उन्होंने यहां पर जीत दर्ज की। उनका रोमन रेंस (Roman Reigns) की कजिन टमीना (Tamina) के खिलाफ मुकाबला हुआ था और यहां पर मिया यिम ने जीत दर्ज की। यह मेन रोस्टर पर उनकी पहली जीत है। WWE Raw में मिया यिम ने वापसी के बाद पहली जीत हासिल कीRaw के आखिरी एपिसोड में मिया ने वापसी की थी और आकर रिया रिप्ली पर हमला किया था। उन्हें WWE ने जजमेंट डे और OC की बड़ी दुश्मनी में शामिल कर दिया। Raw के इस एपिसोड में उनका इन-रिंग रिटर्न भी देखने को मिला। उन्होंने टमीना के खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ा और यह ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MiaYim makes her return to in-ring action on #WWERaw .#WWE318.@MiaYim makes her return to in-ring action on #WWERaw .#WWE https://t.co/nuE2PynO5Oइस मैच के दौरान रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंगसाइड पर मौजूद थे। खैर, इससे नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा। दिग्गज समोअन सुपरस्टार ने अपनी ताकत का उपयोग करके दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, यिम के पास मोमेंटम था और उन्होंने बहुत आसानी से अपना फिनिशर लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।लंबे समय बाद यिम ने WWE में कोई मैच लड़ा और यहां पर उनका दबदबा रहा। मिया पहले मेन रोस्टर में रेकनिंग नाम के साथ नज़र आती थीं और उनका आखिरी मैच 7 दिसंबर 2020 को Raw में आया था। डैना ब्रुक और रिकोशे ने रेकनिंग और स्लैपजैक का सामना टैग टीम मैच में किया था और यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। Raw में उन्हें अपने मेन रोस्टर करियर की पहली जीत मिली।यिम को बाद में WWE ने रिलीज किया और फिर उन्होंने कई अलग-अलग प्रमोशन्स में जाकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। Raw में उनकी वापसी होना शॉकिंग चीज़ थी और अब उन्होंने अच्छा मोमेंटम हासिल किया है। मैच के बाद उन्होंने रिया रिप्ली को लड़ने के लिए बुलाया था लेकिन पूर्व Raw विमेंस चैंपियन नहीं आईं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"We'll do this on my time!" Mind games by @RheaRipley_WWE! #WWERaw #WWE3414"We'll do this on my time!" Mind games by @RheaRipley_WWE! 😈#WWERaw #WWE https://t.co/HPvqMo71ssबाद में डैमेज कंट्रोल के सदस्य मिया की जीत से प्रभावित हुए और उन्हें अपने साथ WarGames मैच में जुड़ने का ऑफर दिया। हालांकि, उन्होंने इंकार किया। अब देखना होगा कि WWE ने उन्हें लेकर क्या प्लान बनाया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।