WWE हॉल ऑफ फेमर माइकल हेज चाहते की रैसलमेनिया में रोमन रेंस और जॉन सीना का शानदार मैच देखने को मिले। हाल ही में टेबल फॉर 3 में दस्तक दी और हेज ने खुलासा किया की उनकी इच्छा है कि रैसलिंग के दो दिग्गज सीना और रोमन रेंस का मैच ग्रेंड स्टेज पर होना चाहिए। जॉन सीना और रोमन रेंस इस वक्त WWE के वो बड़े स्टार्स है जिसे फैंस पसंद भी करते है वहीं कुछ फैंस नफरत भी लेकिन फिर भी ये दोनों कंपनी के बड़े नामों से एक है। उम्मीद है कि जब कंपनी फ्यूचर में इनके फिउड के लिए बीज बोने का प्लान करेगी तो उससे पहले दोनों का बड़ा पुश दिया जा सकता है। हेज ने हाल ही में टेबल फॉर 3 में शिरकत की थी जहां उनके साथ एरिक बिशौफ और जिम कोर्नेट थे। इन तीनों प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़ा दिग्गजों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। माइकल हेज अभी WWE में बैकस्टेज काम कर रहे हैं और उनकी रेख-देख में जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों ही आते हैं। " सीना एक काफी बड़े सुपरस्टार है लाइव इवेंट में सीना को पसंद किया जाता है, बच्चे, लड़कियां उन्हें चाहते हैं। सीना से हमेशा से पॉजेटिव वाइब्स आती है।" "हालांकि जब सीना कहीं भी जीत दर्ज करते है तो हर कोई पॉप करता है, लेकिन सीना से खुद को संभाल कर रखा है और काफी आगे तक अपने आप को लेकर गए है। सीना अभी भी कंपनी के लिए काम कर रहे है, मेहनत कर रहे हैं साथ ही वो इस बिजनेस को प्यार करते हैं। " खैर, जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद से रिंग से ब्रेक लिया था। 40 साल के जॉन सीना से उम्मीद है कि वो WWE में स्मैकडाउन ब्रांड में इस महीने वापसी करने वाले हैं। दूसरी तरफ रोमन रेंस है जो रेड ब्रांड में है और एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले फेटल 5 वे मैच के लिए तैयारियां कर रहे हैं। अगर रोमन रेंस जीत हासिल करते है तो उनको ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। देखना होगा कि माइकल हेज जो रैसलमेनिया के लिए चाहते है क्या वो मुमकिन होगा या फिर न हीं।