मिशेल मैक्कूल 2 बार की WWE विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। 2011 में रिटायरमेंट लेने के बाद से वो टैक्सस में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। रैसलमेनिया 33 में जब द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ली, तब वो अपने पति को सपोर्ट करने के लिए रिंग साइड मौजूद थीं। पूर्व WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट ने मिशेल मैक्कूल से एक मैच लड़ने की बात कही, जिसे द अंडरटेकर की पत्नी ने स्वीकार कर लिया। शार्लेट फिलहाल WWE स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं और वो लंबे समय से टाइटल से दूर हैं। WWE को जब समय समय लगेगा वो शार्लेट को टाइटल पिक्चर में डाल देगा। आपको बता दें कि मिशेल मैक्कूल ने "Second Nature: The Legacy Of Ric Flair And The Rise Of Charlotte." (सेकेंड नेचर: द लेगेसी ऑफ रिक फ्लेयर एंड द राइज़ ऑफ शार्लेट) किताब पूरी पढ़ने के बाद शार्लेट को एक मैसेज भेजा। उन्होंने लिखा कि ये काफी अच्छी बुक है और मैं सभी को कहूंगी कि इसे पढ़ें। Finished reading ricflairnatureboy & @MsCharlotteWWE “Second Nature” several days ago. I’ve been… https://t.co/stg8vzFrgy — Michelle McCool (@McCoolMichelleL) November 2, 2017 शार्लेट ने इस बात के लिए मैक्कूल का शुक्रिया अदा किया और इसी दौरान उन्होंने मिशेल को एक मैच के लिए चैलेंज किया। ट्वीट के दौरान उन्होंने इमोजी का इस्तेमाल भी किया। शार्लेट के अलावा काफी सारे सुपरस्टार्स मैक्कूल को रिंग में फिर से देखना चाहते हैं। Thank you Woman ? one more more match?!? ?https://t.co/ZBNYLxqi2K — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 2, 2017 मिशेल मैक्कूल ने शार्लेट की इस बात का जवाब बड़े ही खास अंदाज में दिया और लिखा कि मैं कब से इंतजार कर रही थी कि कोई मुझसे ऐसा कुछ पूछे। Just seeing this.....I’ve been dying for someone to ask!!!!? https://t.co/AfyT74wrAg — Michelle McCool (@McCoolMichelleL) November 6, 2017 ? is this a YES?!?!?!? ? — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 6, 2017 (क्या मैं इसे हां समझूं?) Waiting impatiently by phone! Power of @WWE universe?!??#Flawlesshttps://t.co/Fa6qHSUOFC — Michelle McCool (@McCoolMichelleL) November 6, 2017 मिशेल की बातों से लग रहा है कि वो भी रिंग में आकर फिर से मैच लड़ना चाहती हैं। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को इस कदम से बेहद खुशी होगी।