द अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैककूल ने शोशल मीडिया में जाकर फादर्स डे के मौके पर उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया। मैककूल ने इंस्टाग्राम पर जाकर एक फोटो और जीईएफ पोस्ट की, जिसमें डैडमैन और उनकी बेटी बीच में एंजॉय कर रहे हैं और उन्होंने उसको कैप्शन दिया "लव और प्रोटेक्ट।"
मिशेल मैककूल और मार्क कैलोवे ने साल 2010 में शादी की और 2012 में उनकी पहली बेटी हुई। एक साथ कंपनी में रहने के बाद भी यह दोनों रैसलमेनिया 33 से पहले कभी भी साथ में WWE प्रोग्रामिंग में नज़र नहीं आए हैं। रैसलमेनिया 33 के अंत में अंडरटेकर और उनकी वाइफ एक साथ शो के अंत में नज़र आए थे। उस पोस्ट में अंडरटेकर ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में हैट पहनी हुई थी, जैसे की वो रिंग में आते वक्त पहनते हैं। इन दोनों की फोटो काफी दूर से ली गई थी और यह दोनों ही फोटो अलग समय में ली गई थी। रैसलमेनिया 33 के बाद से ही मैककूल ने टेकर की अलग-2 इवेंट से उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। अंडरटेकर के अनुमानित रिटायरमेंट के बाद से एक फोटो जो सबसे ज़्यादा वायरल हुई है, उनमें से एक थी जहां यह दोनों कपल हॉस्पिटल जा रहे थे। WWE पिछले कुछ समय से ही इस खबर को टीज कर रहे हैं कि द अंडरटेकर रिटायर नहीं हुए हैं और वो एक वापसी कर एक मैच और लड़ सकते हैं। 2018 के आने से पहले इस खबर की पुष्टी नहीं की जा सकती कि अंडरटेकर लडेंगे या नहीं। आपको बता दें कि अंडरटेकर ने इस साल रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बाद टेकर ने इस बात की ओर इशारा किया कि अब वो रिंग में दोबारा नज़र नहीं आएँगे।