अंडरटेकर के रिटायरमेंट को लेकर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया सामने आई

अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 के अंत में रिटायमेंट ले लिया। पूरी दुनिया में उनके फैंस है। सभी लोग उनके रिटायरमेंट के वक्त भावुक हो गए। अंडरटेकर के इस अंतिम मैच में उनकी पत्नी मिशेल मैक्कूल भी मौजूद थी। रोमन रेंस के साथ हुए इस मैच में उनकी पत्नी ने भी उनका बहुत साथ दिया। जब रोमन उन्हें स्पीयर पर कुर्सी से मार रहे थे,तब उनकी पत्नी रिंग के बाहर मौजूद थी। हारने के बाद अंडरटेकर काफी देर के लिए रिंग के अंदर खामोश पड़े रहे थे। मैक्कूल ने इस ड्रैमैटिक अंत के बारे में इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट डाली है।

अंडरेटकर WWE के एक लैजेंड है, ये बात तो पक्की है, और रैसलमेनिया मे भी उनका रिकॉर्ड 23-2 का रहा है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ही ऐसे है जिन्होंने उन्हें रैसलमेनिया में हराया है। वैसे अंडरटेकर की पत्नी भी WWE में रह चुकी है। वो दो बार डिवाज चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी है। जुलाई 2008 में जब डिवाज चैंपियनशिप की शुरूआत हुई थी तो मैक्कूल ने ही वो पहली बार अपने नाम की थी। अंडरेटकर की एग्जिट काफी स्पेशल थी। अंडरेटकर ने काफी धीमे अपने ग्लब्स,कोट और टोपी निकाल कर रिंग के बीच में रखी। इस बीच रिंग में काफी सारी लाइटें भी देखने को मिली। खास तौर पर परपल लाइट ने फैंस के जेहन में अच्छा प्रभाव डाला। इसके बाद रिंग के बाहर जाकर अंडरटेकर ने अपनी पत्नी को किस किया,फिर वो रैंप से अंदर चले गए। इस मैच के बाद कई फैंस और कई सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर अंडरटेकर को धन्यवाद दिया। खासतौर पर सोशल मीडिया पर हैश टैग #ThankYouTaker पर फैंस ने काफी बधाई दी।अंडरटेकर ने जो साइन रिंग के अंदर दिया है उससे ये तो साफ हो गया है कि अब रैसलिंग में दोबारा उनका आना मुश्किल है।