Michin Qualify For Semi-Finals: WWE SmackDown का इस हफ्ते एपिसोड बहुत खास था। ये Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम शो था। शो में कुछ मजेदार चीजें देखने को मिलीं। 35 साल की मीचीन (Michin) के लिए ये बहुत ही खास एपिसोड रहा। उन्होंने बड़ा मुकाबला जीतकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पिछले हफ्ते SmackDown में मिस्ट्री हमलावर द्वारा जेड कार्गिल को धराशाई किए जाने के बाद मीचीन को मुकाबले में जोड़ा गया था। उन्होंने इस चीज का पूरा फायदा उठाया और बड़ी जीत हासिल की।
दरअसल SmackDown के एपिसोड में पाइपर निवेन, मीचीन और लैश लैजेंड के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड मैच देखने को मिला। उम्मीद के मुताबिक तीनों स्टार्स ने फैंस को अच्छा मुकाबला दिया। जीत के लिए सभी ने अपनी हदें पार कीं। बड़ी बात ये है कि मैच में चेल्सी ग्रीन ने भी दखलअंदाजी की। हालांकि, इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिला। बी-फैब ने आकर मामला संभाला और चेल्सी ग्रीन को वहां से लेकर गईं। मीचीन ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। उन्होंने अंत में निवेन को डबल स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए शानदार जीत हासिल की।
मीचीन पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बड़े मैचों का हिस्सा वो रह चुकी हैं। हालांकि, उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार बड़ी सफलता नहीं मिली। इस बार उनके पास WWE इतिहास की पहली विमेन यूएस चैंपियन बनने का मौका है। इसकी शुरूआत भी उन्होंने कर दी है। वैसे इस बार मीचीन को WWE ने पुश जरूर देना चाहिए। वो इसकी हकदार हैं। अगर उन्हें आगे बढ़ाया जाता है तो फिर उनका मनोबल भी बढ़ेगा। उनमें आगे जाकर बड़ा सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है।
WWE Saturday Night's Main Event में होगा फाइनल मुकाबला
अगले हफ्ते WWE SmackDown में नेओमी, टिफनी स्ट्रैटन और लेक्ट्रा लोपेज़ के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। जो भी मुकाबला जीतेगा उसका सामना मीचीन के साथ सेमीफाइनल में होगा। दूसरी तरफ एक अन्य सेमीफाइनल मैच में चेल्सी ग्रीन और बेली आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 दिसंबर, 2024 को होने वाले Saturday Night's Main Event शो में होगा।