स्टीव ऑस्टिन और मिक फोली का WWE का साथ सारे रिश्ते खत्म

मिक फोली और स्टीव ऑस्टिन का WWE से रिटायर होने के बाद भी कंपनी से रिश्ता था। हालांकि NoDQ.com और F4WOnline.com की रिपोर्ट के अनुसार द टेक्सस रैटलस्नेक और फोली शायद अब WWE में नज़र ना आए। ऑस्टिन काफी सालों से WWE नेटवर्क पर "द स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट" लेकर आ रहे हैं, जिसमें वो पूर्व और मौजूदा सुपरस्टार्स के इंटरव्यू लेते हैं। स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट की शुरुआत 2014 में हुई थी और ऑस्टिन के सबसे पहले गेस्ट WWE चेयरमैन और सीईओ विंस मैकमैहन थे। फोली ने हाल में WWE में वापसी की थी और जुलाई में हुए ब्रैंड स्पलिट के समय स्टेफनी मैकमैहन ने उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर नियुक्त किया था। एक साल अंदर ही फोली और स्टेफनी के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने फोली को कुछ हफ्तों पहले कंपनी से बाहर कर दिया था। WWE से रिटायर होने के बाद यह दोनों लैजेंड्स कंपनी का हिस्सा रहे हैं और NoDQ.com की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों का सफर WWE के साथ खत्म हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार फोली अब WWE के हिस्सा नहीं है और उन्होंने कंपनी के साथ कभी कांट्रैक्ट भी नहीं किया था। फोली को हाल में हिप सर्जरी करानी पड़ेगी और मौजूदा हालात को देखे, तो उनके फिट होने के बाद भी कंपनी उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहती। फोली से अलग ऑस्टिन का कांट्रैक्ट WWE के साथ है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उनका कांट्रैक्ट भी खत्म हो गया है। पिछले साल अगस्त के बाद से WWE ने नेटवर्क पर उनका एक भी एपिसोड पब्लिश नहीं किया है और अब उनका कांट्रैक्ट भी खत्म होने वाला है। ऑस्टिन ने पिछले रविवार हुए रैसलमेनिया में भी हिस्सा नहीं लिया था। यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों लैजेंड्स के लिए आगे क्या। स्टोन कोल्ड अपने शो को खुद के पॉडकास्ट में जारी रखेंगे, जिसका WWE से कोई लेना देना नहीं है। मिक अब अपनी सर्जरी कराएंगे और उन्होंने कहा भी था कि वो कुछ समय के लिए WWE प्रोग्रामिंग देखना भी बंद कर देंगे। शुरुआत में वो ऑरलैंडो में होने वाले इवेंट को भी मिस करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने स्टेफनी से बात करने के बाद शो को अटेंड किया था।