पूर्व WWE सुपरस्टार मिक फोली ने डेनियल ब्रायन की वापसी पर बयान दिया है। मिक फॉली ने CBS स्पोर्ट्स के In the Corner Podcast में इस बारे में चर्चा की । हालांकि उन्होंने बताया कि वो पहले ही डेनियल ब्रायन को शुरुआती दिनों में चोटों के बारे में सावधान कर चुके थे। ब्रायन WWE में एक बड़ा और चर्चित नाम है। उनका यैस इशारा काफी अच्छा है जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि चोट के कारण उनको रिंग से बाहर होना पड़ा लेकिन आज भी उनको रिंग में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। साल 2016 में ब्रायन को गंभीर चोट के कारण अचानक से रिंग से संन्यास लेना पड़ा था। जिसके बाद फैंस ने डेनियल ब्रायन को स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर की पोस्ट पर साल 2016 में ही देखा। वहीं अब ब्रायन की रिंग रिटर्न को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है। अब दिग्गज मिक फोली ने ब्रायन के तुरंत रिटारयमेंट पर दुख जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। साभ ही उन्होंने बताया कि वो पहले ही डेनियल ब्रायन को सावधान कर चुके थे। "मैं पहले ही उन्हें अचानक छोटे के लिए बोल चुका है, हालांकि उन्होंने इतना गौर नहीं किया था लेकिन अब उनका करियर चोट के कारण खत्म हो गया है। " फोली के मुताबिक ब्रायन अपने परिवार को अच्छी तरह से समय दे रहे और उनका ये फैसला एक दम सही है। ब्रायन को अभी रिंग में वापसी करने के लिए काफी सारे डॉक्टर्स से क्लीन चीट मिलना बाकी है। अगर ब्रायन को जल्द हरी झंडी मिल जाती है तो रैसलमेनिया में उनका मैच हो सकता है। " अगर ब्रायन को मौका मिलता है तो काफी अच्छा होगा क्योंकि जब वो रिंग में कदम रखेंगे तो एक अच्छा और शानदार मैच देखने को मिला।" खैर, उम्मीद की जा रही है कि रॉयल रंबल 2018 में डेनियल ब्रायन की वापसी हो सकती है। इसके अलवा अभी ब्रायन की स्टोरीलाइन शेन मैकमैहन के खिलाफ दिख रही है। शेन ब्लू ब्रांड में सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ है जबकि ब्रायन उनका साथ दे रहे हैं।