रॉ के एपिसोड में स्टेफनी मैकमैहन ने मिको फोली को जनरल मैनेजर की पोस्ट से हटा दिया और साथ ही कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक फैंस ने मिक को अभी आखिरी बार नहीं देखा वो एक बार फिर फैंस के सामने आ सकते हैं। कुछ एपिसोड पहले स्टेफनी मैकमैहन ने मिक फोली को कहा था कि उन्हें किसी एक सुपरस्टार को रॉ में से फायर करना है। फोली इस काम के लिए तैयार नहीं थे हालांकि उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन वो ऐसा सख्त फैसला नहीं ले पाए और स्टेफनी को इस कार्य को करने से मना कर दिया। जब स्टेफनी ने मिक पर किसी को कंपनी से निकलाने का दबाब बनाया तो फोली ने स्टेफनी को फायर कर दिया। जिसके बाद ट्रिपल एच रिंग में पहुंच गए और फोली को काफी भला-बुरा कहा और वहां से निकाल दिया। जिसके बाद फोली ने द गेम पर अटैक करते हुए मिस्टर सौको की तरह हमला किया। जिसके बाद स्टेफनी ने पीछे से फोली पर हमला कर दिया और ट्रिपल एच को संभलने का मौका दिया, ट्रिपल एच जैसे ही एक्शन में आए तभी वहां फोली को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस पहुंच गए, लेकिन द गेम ने सैथ को बुरी तरह मारा जिसके बाद उनकी चोट और ज्यादा गंभीर हो गई है। इस हफ्ते स्टेफनी ने मिक को बाहर निकला दिया और वो रिंग से चले गए। मिक सभी सुपरस्टार्स से आखिरी बार मिल रहे थे लेकिन जाते जाते ट्रिपल एच ने मिक का मजाक बनाया और बाहर निकाल दिया। वहीं अब रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर का मानना है कि मिक फोली ग्रैंड स्टेज पर वापसी करेंगे और सैथ रॉलिंस की मदद करते हुए दिखेंगे। मेल्टजर के मुताबिक - " शायद मिक फोली रैसलमेनिया में दस्तक दे सकते हैं, रैसलमेनिया से पहले उनकी सर्जरी नहीं होने वाली है जिसके कारण वो ग्रैंड स्टेज पर आ सकते हैं। " उम्मीद है कि अगले हफ्ते की रॉ में रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए सैथ रॉलिंस कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आ सकते है। देखना होगा कि अगले हफ्ते की रॉ में क्या दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है और क्या रैसलमेनिया में मिक फोली दिखेंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा।