रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली का ये हफ्ता कुछ खास नहीं रहा, उनके लिए ये हफ्ता बहुत कठिन रहा। रॉ के पिछले हफ्ते में कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन और जनरल मैनेजर मिक फोली की बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे है। इन सब के बाद अब मिक फोली ने इशारा करते हुआ कहा कि, रॉ के जनरल मैनेजर की पोस्ट जल्द ही किसी और के हाथों में जाने वाली है। आपको बता दें कि इस हफ्ते रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने साफ शब्दों में कहा की, वो मिक फोली की परफार्मेंस से खुश नहीं है। फोली की पब्लिक परफार्मेंस और WWE यूनिवर्स की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाने के आधार पर स्टेफ़नी मैकमैहन ने फोली की आलोचना की। स्टैफनी मैकमैहन ने फोले से कहा कि, वो एक कदम सही दिशा में जाने के लिए दो कदम पीछे जा रहे है। स्टैफनी ने सैमी जेन के फैसले में हस्तक्षेप पर फोली की व्यक्तिगत भावनाओं के लिए सजा दी। सौभाग्य से फोली अंडरटेकर के रॉ पर वापसी करने के कारण बच गए थे, और ये मामला कुछ दिनों के लिए टल गया। उधर लाना ने ट्वीट किया कि, स्मैकडाउन लाइव एक बहुत अच्छा शो था, और मिक से पूछा कि क्या वो रॉ के शो को और बेहतर बनाने के लिए मुझे सहयोगी जनरल मैनेजर के तौर पर रख सकते है। लाना के ट्वीट पर जवाब देते हुए मिक ने अपने जवाब में, जनरल मैनेजर की पोस्ट को जल्द ही किसी और के हाथों में जाने का इशारा किया। I hate to admit it but #SDLive is a great show. Maybe @RealMickFoley should make me associate GM to help make #Raw better ! ? ?just saying? — CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) January 11, 2017 Well @LanaWWE, that #Raw GM job just might be up for grabs soon! https://t.co/su19Xofaei — Mick Foley (@RealMickFoley) January 11, 2017 हालांकि ये दो WWE सुपरस्टार के बीच एक ट्विटर पर बातचीत होने जैसे लगता है, मिक ने अपने जवाब में रॉ के प्रबंधकीय ढांचे में संभव बदलाव के संकेत दिए। मिक के ट्वीट से यह इशारा मिलता है कि, रॉ को बेहतर बनाने के लिए मिक, लाना की मदद का स्वागत कर सकते है। I could certainly use someone with strong organizational skills to help me out. @LanaWWE @StephMcMahon https://t.co/uXNu119JnU — Mick Foley (@RealMickFoley) January 11, 2017 इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, रॉ को चलाने वाली अथॉरिटी में जल्द एक बदलाव हो सकता है। एक चीज और भी हो सकती हैं कि, शायद WWE ये सब लाना को रॉ की कमान देने के रुप में हो सकता है, और जिससे आने वाले हफ्तों में रुसेव के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन मिल सके।