Iwnerd.com की रिपोर्ट के अनुसार स्टेफनी मैकमैहन द्वारा दिए गए इशारे के मुताबिक जल्द ही रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली की जल्द ही WWE से छुट्टी हो सकती हो। जनवरी में मिक फोली ने लाना को यह कहा था कि जनरल मैनेजर की पॉजिशन जल्द ही खाली हो सकती हैं।
स्टेफनी के साथ फिउड तो स्टोरी का हिस्सा है, लेकिन हाल में जो फोली की जो सर्जरी हुई वो असली में हुई है। कुछ हफ्तों पहले फोली ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया कि उनकी हिप की सर्जरी होनी है। उसके बाद इस बात की आशंका लगाई जाने लगी कि वो अपनी नौकरी गंवा सकते है। फोली ने लिखा, "जब भी मुझे ब्रेक मिलेगा, मैं अपनी सर्जरी कराउंगा, लेकिन उसमें एक दिक्कत है कि सर्जरी के बाद मैं 6 हफ्तों तक चल नहीं पाऊँगा। इस वजह से मुझे एक्शन से दूर रहना पड़ेगा।" मौजूदा फिउड के कारण फोली रॉ के जनरल मैनेजर की पोस्ट छोड़ सकते हैं। Inwerd.com ने हाल में यह बात भी कही थी कि कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर बन सकते हैं। WWE एंगल को बड़े किरदार के लिए लाना चाहती है। यह हो भी सकता है, क्योंकि एंगल 2004 में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रहे थे। रॉ में हो रही टेंशन को देखे, तो हमें नया मैनेजर देखने को मिल सकता है। रही बात मिक फोली की तो, हम उन्हें अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाए देते है।Well @LanaWWE, that #Raw GM job just might be up for grabs soon! https://t.co/su19Xofaei
— Mick Foley (@RealMickFoley) 11 January 2017