मिक फोली को रैसलिंग जगत एक ऐसे रैसलर के रूप में जानता है, जिसने फैंस को एंटरटेन करने के लिए अपने शरीर की जरा भी परवाह नहीं की। फोली WWE एटिट्यूड एरा के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्होंने WWE की रेटिंग्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में काफी योगदान दिया। रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर मिक फोली हाल ही में The Mirror के साथ इंटरव्यू में नजर आए। फोली ने इस दौरान रॉयल रम्बल 2018 जीतने वाले सुपरस्टार्स को लेकर भविष्यवाणी की। फोली ने मैंस रॉयल रम्बल विजेता के तौर पर शेमस और विमेंस रॉयल रम्बल मैच में बैकी लिंच की जीत की भविष्यवाणी की। रॉयल रम्बल मैच को लेकर फोली ने कहा, "ये बेहद ही एतिहासिक रॉयल रम्बल होने वाला है। पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच आयोजित किया जाएगा। मेरे हिसाब से इस मैच में बैकी लिंच की जीत होगी, मौजूदा समय में मूमेंटम उनके साथ है। मैंस रॉयल रम्बल मैच की बात करूं तो मेरे हिसाब से शेमस जीतेंगे।" WWE एटिट्यूड एरा में मैनकाइंड का फेमस किरदार निभाने वाले फोली ने कहा कि वो शेमस और सिजेरो के बहुत बड़े फैन हैं और उनके काम को बेहद पसंद करते हैं। इसके अलावा फोली ने ड्रू गुलक, फोली, द मिज़ और मिज़टूराज की जमकर तारीफ की। फोली ने बताया कि वो अगले हफ्ते रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर शो में आने की पूरी कोशिश करेंगे। 52 साल के मिक फोली का असली नाम माइकल फ्रांसिस फोली है। वो एटिट्यूड एरा के समय WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। हार्डकोर रैसलिंग का जब भी जिक्र किया जाएगा, उसमें मिक फोली का नाम काफी आगे होगा। WWE के अलावा मिकी फोली ने WCW, TNA, NWA, ECW जैसी बड़ी रैसलिंग कंपनियों के लिए काम किया है। फोली को WWE में किए उनके योगदान के लिए साल 2013 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।